Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां आर्य समाज का 146वां वार्षिकोत्सव का शुभारंभ बड़े ही धूमधाम से किया गया। आपको बता दें कि इस अवसर पर नगर में आर्य समाज की ओर से वेद यात्रा निकाली गई।

हाइलाइट्स-
-आर्य समाज का तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम शुरू
-इस अवसर पर नगर में धूमधाम से निकल गई वेद यात्रा
-कार्यक्रम के दौरान 35 गौ रक्षकों को किया गया सम्मानित
-कायमगंज नगर के आर्य समाज मंदिर का है मामला

वार्षिकोत्सव का शुभारंभ
शुक्रवार को जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज नगर के बजरिया स्थित आर्य समाज मंदिर में तीन दिवसीय 146वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आपको बता दें कि कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य रामकिशोर मेधार्थी ने यज्ञ कराकर किया। यज्ञ में 12 यजमानों ने आहुतियां डाली।

निकाली वेद यात्रा
आपको बता दें कि यज्ञ पूजन के बाद आर्य समाज की ओर से वेद यात्रा निकाली गई। वेद यात्रा का शुभारंभ पूर्व राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉक्टर मिथिलेश अग्रवाल ने किया। यह यात्रा बजरिया, श्याम गेट, लोहाई बाजार, फल मंडी, भूसा मंडी, पटवन गली होते हुए आर्य समाज मंदिर में जाकर समाप्त हुई। इस दौरान वेद रथ पर आचार्य विष्णुमित्र वेदार्थी, आचार्य संजीव, कथावाचक अलका आर्य व आचार्य चंद्र देव शास्त्री मौजूद रहे।

गौ रक्षकों को किया सम्मानित
आपको बता दें कि कार्यक्रम के दौरान गौ रक्षक नूतन चतुर्वेदी, आकाश, राणा मनमोहन , प्रगति तिवारी, रवि राठौर, उत्कर्ष राठौर, शिवम वाल्मीकि, शिवाकाश शाक्य, प्रभात कश्यप, हरिओम शर्मा व रजत कुमार समित अन्य गौ रक्षकों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे
आपको बता दे कि कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अरुण दुबे, भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष देवेंद्र दुबे, कुलदीप आर्या, धनेश गौड़, रवि गुप्ता, राजाराम आर्य, शालिनी रस्तोगी, धर्मवीर रस्तोगी, जय किशन गुप्ता, बालकिशन गुप्ता, रमेश रस्तोगी, अजय गुप्ता व अशोक अग्रवाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

