Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की गोली लगी। युवक के गोली लगने की सूचना पर हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी।

हाइलाइट्स–
–संदिग्ध परिस्थितियों में युवक के लगी गोली
–युवक के गोली लगने की सूचना पर मचा हड़कंप
–गोली लगने सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी
–कम्पिल थाना क्षेत्र के गांव बिल्हा का है मामला

क्या है पूरा मामला
रविवार की सुबह लगभग 4:00 बजे जनपद फर्रुखाबाद के कम्पिल थाना क्षेत्र के गांव बिल्हा निवासी 32 वर्षीय राम प्रकाश जाटव को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई। गोली चलने की सूचना पर गांव में हड़कंप मच गया। आपको बता दें कि राम प्रकाश अपने घर से कुछ दूरी पर ही एक डेरी में काम करता है हर रोज की भांति वह देरी पर काम करने के लिए गया था। लेकिन इस दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में उसके गोली लग गई। परिजन गंभीर रूप से घायल राम प्रकाश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज में लेकर आए। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर विपिन ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज जारी है।
पुलिस घटना को मान रही संदिग्ध
आपको बता दें कि कम्पिल थाना प्रभारी कपिल चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि युवक ने स्वयं खुद को गोली मारी है। फिलहाल जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

