Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां चोरी के शक में नाबालिको को बांधकर पीटा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि आरोप है कि नाबालिक गंगा स्नान करने आए श्रद्धालुओं का सामान चुरा रहे थे।

हाइलाइट्स–
–चोरी के शक में नाबालिकों को बांधकर पीटा, वीडियो वायरल
–गंगा स्नान करने आए श्रद्धालुओं का सामान चोरी करने का आरोप
–मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी
–फर्रुखाबाद के कादरीगेट थाना क्षेत्र के पांचाल घाट का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के कादरीगेट थाना क्षेत्र स्थित पांचाल घाट पर गंगा स्नान करने आए श्रद्धालुओं का सामान चोरी करने के शक में वहां मौजूद लोगों ने तीन नाबालिक समेत चार लोगों को पकड़ लिया। कुछ लोगों ने नाबालिकों को बांधा और पिटाई कर दी। नाबालिकों के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वीडियो कब का है और कहां का है या जांच का विषय है समाचार टाउन इसकी पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि कैसे लोग नाबालिकों की पिटाई कर रहे हैं और नाबालिक उनसे रहम की भीख मांग रहे हैं। भीड़ में से कोई भी व्यक्ति मानवता का परिचय देता हुआ दिखाई नहीं देता है। जो मारपीट करने बालों को रोक सके।

सूचना पर पहुंची पुलिस
आपको बता दें कि नाबालिकों के साथ मारपीट की सूचना पर पांचाल घाट चौकी प्रभारी मोहित मिश्रा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और थोड़ी ही देर में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार से जुड़े सदस्य भी मौके पर पहुंच गए। पदाधिकारी ने मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की वही चौकी प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जो भी आरोपी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

