Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां एक गर्भवती महिला यात्री ने प्रसव पीड़ा के बाद रेलवे प्लेटफार्म पर बालक को जन्म दिया। आपको बता दें कि इस दौरान रेलवे प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों ने रेलवे पुलिस की जमकर तारीफ की।

हाइलाइट्स–
–महिला यात्री ने रेलवे प्लेटफार्म पर दिया बालक को जन्म
–प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों ने पुलिस की जमकर तारीफ
–लखीमसराय से फर्रुखाबाद तक यात्रा कर रही थी महिला
–फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 का है मामला

क्या है पूरा मामला
7 सितंबर को जनपद फर्रुखाबाद के फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर तैनात रेलवे पुलिस के हेड कांस्टेबल धीरेंद्र सिंह ने एक महिला को प्रसव पीड़ा में देखा तो इसकी जानकारी पोस्ट कमांडेंट को दी। सूचना मिलती ही आरपीएफ की उपनिरीक्षक रूबी सिंह महिला कांस्टेबल के साथ प्लेटफार्म नंबर चार पर पहुंची। जहां गर्भवती को अत्यधिक प्रसव पीड़ा ज्यादा होने के कारण अस्पताल ले जाना असमर्थ था। तो गर्भवती के साथ मौजूद महिलाओं के साथ रेलवे पुलिस ने प्लेटफार्म पर ही महिला का प्रसव कराया। आपको बता दें कि प्रसूता ने एक बालक को जन्म दिया। प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों ने रेलवे पुलिस की जमकर तारीफ की।
आरपीएफ को निरीक्षक ने दी जानकारी
आपको बता दे कि आरपीएफ उपनिरीक्षक ओपी मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि लखीमपुर सराय के गांव नवाडीहा निवासी टुनटुन की पत्नी काजल फर्रुखाबाद के लिए उत्सर्ग एक्सप्रेस से यात्रा कर रही थी। प्रसव पीड़ा होने पर महिला का प्रसव प्लेटफार्म पर ही कराया गया। इस दौरान महिला ने एक पुत्र को जन्म दिया। जन्म के बाद जच्चा व बच्चा दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

