Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से हैं जहां प्रभारी मंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। आपको बता दें कि प्रभारी मंत्री ने बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की।

हाईलाइट्स–
–प्रभारी मंत्री ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा
–प्रभारी मंत्री ने बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री
–ग्रामीणों के निवेदन पर की नाव की व्यवस्था
–गांव अरा का पहाड़, ठाठ की मड़ैया का मामला

प्रभारी मंत्री ने किया दौरा
सोमवार को जनपद फर्रुखाबाद के प्रभारी मंत्री व पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह के द्वारा तहसील सदर की बाढ़ प्रभावित गांव अरा का पहाड़ व ठाठ की मड़ैया दौरा किया। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के दौरे के दौरान प्रभारी मंत्री ने बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांटी। ग्रामीणों के निवेदन पर प्रभारी मंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में सुबह 7:00 से लेकर शाम 7:00 बजे तक नाव की व्यवस्था करने के दिशा निर्देश दिए। वहीं उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को आश्वासन देते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार व प्रशासन हमेशा आपके साथ है और हर संभव मदद की जाएगी।

लगेगी अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा
आपको बता दें कि प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा लगाने के लिए एनओसी प्रमाण पत्र की कार्रवाई पूरी हो चुकी है। वहीं उन्हें कहा कि अवंतीबाई जी की प्रतिमा को लगाने के लिए जगह चयन करने के निर्देश दिए गए हैं।

इस दौरान मौजूद रहे
आपको बता दें कि प्रभारी मंत्री के दौरे के दौरान जिला अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, एमएलसी प्रांशु द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव, जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा, अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य, भोजपुरी विधायक नागेंद्र राठौर व कायमगंज विधायक डॉक्टर सुरभि के साथ अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

