Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां बाढ़ के पानी में डूब कर किसान की मौत हो गई। किसान की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

हाइलाइट्स–
–बाढ़ के पानी में डूबकर किसान की दर्दनाक मौत
–खेत से वापस घर आ रहा था मृतक किसान
–मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम
–राजेपुर थाना क्षेत्र के जिठौली गांव का मामला

क्या है पूरा मामला
मंगलवार को जनपद फर्रुखाबाद के राजेपुर थाना क्षेत्र के जिठौली गांव निवासी मदनपाल का 40 वर्षीय पुत्र प्रमोद बाढ़ के पानी में डूबकर दर्दनाक मौत हो गई। किसान की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। आपको बता दें कि प्रमोद धान की खेतों को देखने के लिए गया था। जब वह काफी देर तक वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की। खोजबीन के थोड़ी सी देर बाद प्रमोद का शव बाढ़ के पानी में उतरता हुआ दिखाई दिया। परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से प्रमोद के शव को कड़ी मशक्कत के बाद बाढ़ के पानी से बाहर निकाला और मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे राजेपुर थाना अध्यक्ष सुदेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
परिजनों ने दी जानकारी
आपको बता दें कि मृतक के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के दो पुत्र व दो पुत्रियां है। वहीं मृतक की पत्नी अनुराधा का रो-रो कर बुरा हाल है। उप जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह जानकारी देते हुए बताया कि आपदा प्रबंधन राहत कोष के तहत पीड़ित परिवार को चार लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी।

