Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां बाढ़ के पानी में नहाने गया युवक लापता हो गया। युवक के लापता होने की सूचना पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। आपको बता दें कि लापता युवक की तलाश जारी है।

हाइलाइट्स–
–बाढ़ के पानी में नहाने गया युवक हुआ लापता
–बाढ़ के पानी में लापता युवक की तलाश जारी
–देर शाम प्रशासन ने लापता युवक की तलाश
–कायमगंज क्षेत्र स्थित मऊ पुल का है मामला

क्या है पूरा मामला
बुधवार की दोपहर जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित गांव कुआं खेड़ा के मजरा अतू का नगला निवासी 20 वर्षीय चांद मियां अपने दोस्तों के साथ मऊ पुल पर बाढ़ के पानी में नहाने गया था। दोस्तों के साथ नहाते समय अचानक उसका पैर फिसल गया और वह देखते ही देखते गहरे पानी में चला गया और आंखों से ओझल हो गया। दोस्तों ने युवक के बाढ़ के पानी में लापता होने की सूचना परिजनों को दी। युवक के बाढ़ के पानी में लापता होने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।

लापता युवक की तलाश जारी
आपको बता दें कि युवक के लापता होने की सूचना प्रशासन प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। जहां उन्होंने बाढ़ के पानी में लापता युवक की तलाश की लेकिन खबर लिखे जाने तक युवक का कुछ पता नहीं चला। वहीं पर परिजनों ने बताया कि युवक गांव अहमदगंज में बाइक मिस्त्री का कार्य करता था।

