Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां गड्ढे में भरे पानी में डूबने से दो मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। मौसमों की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच किया। आपको बता दें कि परिजनों ने मासूमों के शवों का पोस्टमार्टम करने के लिए मना कर दिया।

हाईलाइट्स-
-गड्ढे में भरे पानी में डूबने से दो मासूमो की मौत
-दोस्तों के साथ गड्ढे के पानी में नहाने गए थे मासूम
-मासूमों की मौत की सूचना पर मचा कोहराम
-कमलागंज क्षेत्र के गांव चौसपुर का है मामला

क्या है पूरा मामला
मंगलवार की दोपहर जनपद फर्रुखाबाद कमलागंज थाना क्षेत्र के गांव चौसपुर निवासी 11 वर्षीय लारेव मुस्तफा अपने दो अन्य साथियों के साथ गांव के पास गड्ढे में भारी बरसात के पानी में नहाने के लिए गया था। तभी अचानक से दोनों डूब गए। दोनों के डूबने की सूचना दोस्तों ने परिजनों को दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से मासूमों के शवों को गड्ढे से बाहर निकाल। मासूमो की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।
पोस्टमार्टम से किया इनकार
आपको बता दे की मासूमों की डूबने की सूचना पर भोजपुरी चौकी प्रभारी उमेश तिवारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। परिजनों के द्वारा शवों का पोस्टमार्टम करने से मना कर दिया। जिसपर चौकी प्रभारी ने पंचनामा भर शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

