कंपिल/ कायमगंज।
गांव भोगपुर में युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। युवक की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।
मंगलवार की देर शाम क्षेत्र के गांव भोगपुर निवासी गुड्डू गौतम के बीस वर्षीय पुत्र सागर ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया कि देर शाम मृतक घर से खेत पर जाने की बात कह निकला था। देर रात तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन की। घर से दौ सौ मीटर की दूरी पर स्थित एक खेत में उसका शव आम के पेड़ पर दुपट्टे के सहारे लटका मिला। युवक का शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन शव लेकर घर ले आए।


