Breaking
1 Jul 2025, Tue

Jhansi:

खबर जनपद झांसी के जहां एक तीन मंजिला किराना मार्केट में आग लग गई। थोडी ही देर में आग ने विकराल रुप ले लिया। भयानक आग को देखकर इलाके में भगदड़ मच गई। सूचना पर पुलिस व फायर बिग्रेड़ की कई गाड़ियां मौक पर पहुंची।

हाइलाइट्स-

-3 मंजिला किराना मार्केट में लगी आग
-घरों को छोड़कर लोग पहुंचे सुरक्षित स्थान पर
-मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड़ की 24 गाडियां
-4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

क्या है मामला
बड़ा बाजार सब्जी मण्डी के सामने अजय सरावगी व संजय सरावगी की किराना मार्केट है। इस मार्केट में कपड़े समेत किराना की कई दुकाने है। बुधवार की देर रात मार्केट की निचली मंजिल में शार्ट शर्किट की वजह से आग लग गई। दुकान के अन्दर से धुआं निकलते देख आस पास लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रुप ले लिया। आग के विकराल रुप लेते ही इलाके में भगदड़ मच गई। लोगों अपने घरों से निकलकर दूर दराज जाने लगे। लोगों को कहना है कि आग से करोड़ों का नुकसान हुआ है।

क्या कुछ कहना है प्रत्यक्षदर्शियों का
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग रात के लगभग ग्यारह बजे लगी। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप ले लिया। दुकान के इन्दर रखे घी व रिफाइन्ड की टीनों में धमाको होने लगे। जिससे लोग सहम गए। लोगों ने पुलिस व फायर बिग्रेड़ को सूचना दी। मोहल्लेवासी खुद बाल्टियां लेकर आग बुझाने लगे। लोगों ने घरों में रखे सिलेंडरो को घर से बाहर निकाला और रास्तें में खड़ी गाडियो को हटाया। आग को बढ़ता देख लोग अपने अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थान पर चले गए।  

दमकल की 24 गाडियां पहुंची
आग लगने की सूचना पर दमकल की 24 गाडियां मौके पर पहुंची। फायर बिग्रड़ ने कड़ी मशक्कत के बाद 4 घंटे में आग पर काबू पर पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!