Etawah:
खबर इटावा से है जहां एक दरोगा का युवक को जूतो व बेल्टों से पिटाई करते वीडियों जमकर सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। दरोगा ने युवक को 6 सेंकेड में 10 बेल्टे मारी।
हाइलाइट्स-
-युवक को पीटते हुए दरोगा का वीडियों वायरल
-6 सेकेंड में दोरगा ने युवक के मारी 10 बेल्ट
– वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया दरोगा को लाइन हाजिर
– इटावा के थाना बकेवर क्षेत्र की महेवा चौकी का है मामला
क्या है पूरा मामला
वायरल वीडियो जनपद इटावा के थाना बकेवर क्षेत्र की महेवा चौकी का बताया जा रहा है। यह वीडियों महेवा चौकी इंचार्ज जगदीश भाटी का है। वीडियों में दरोगा एक युवक को जमीन पर गिराकर जूतो व बेल्टों से उसकी पिटाई करता हुआ नजर आ रहा है। दरोगा जमीन पर पड़े युवक को 6 सेकेंड में 10 बार बेल्ट स उसकी बेरहमी से पिटाई करता हुआ नजर आ रहा है। वीडियों में दरोगा के बगल में एक सिपाई और युवक नजर आ रहा है। दोनों मूक दर्शक बने केवल युवक की पिटाई को देख रहे है।
क्या बोले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि वीडियों 9 सितंबर 2024 का है। जांच की जा रही है। दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है। वीडियों में जिस युवक की पिटाई हो रही है उसका नाम मंयक है। वह आए दिन शराब के नशे में अपनी मां व बहन को पीटता था। युवक को जेल भेज दिया गया है। वीडियों किसने बनाया औऱ किसने वायरल किया यह जांच का विषय है।