Farrukhabad:
खबर जनपद फर्रुखाबाद में खाकी को शर्मसार करने वाला मामले सामने आया है। होम गार्ड का शराब के नशे में रोड़ पर बेसुध बैठे वीडियों जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है।
हाइलाइट्स-
-होमगार्ड का शराब के नशे में वीडियो वायरल
-नशे देर तक रोड़ पर बैठे करता रहा ड्रामा
-वायरल वीडियों बना चर्चा का विषय
-कमालगंज कानपुर रोड़ का है मामला
क्या है पूरी मामला
जनपद फर्रुखाबाद के थाना कमालगंज क्षेत्र में तैनात एक होमगार्ड पर शराब का नशा इस कदर सिर चढ़कर बोल रहा है कि वह अपने दोनों पैरो पर खड़े होने के वजह वह रोड़ पर ही बैठा गया। वहां मौजूद किसी ने होम गार्ड का रोड़ पर बैठे वीडियों बना लिया। होम गार्ड शराब के नशे में कानपुर रोड़ पर बैठे कई देर तक ड्रामा करता रहा। आस पास लोगों व राहगीरो की भीड़ एकत्रित हो गई। वीडियों में देखा जा सकता है कि होमगार्ड का साथी उसे सड़क से उठाने की कोशिश कर रहा है। लेकिन जनाब को जब होश हो तभी तो वह अपने साथी की बात को सुने। फिलहाल यह वायरल वीडियों चर्चा का विषय बन हुआ है।