Breaking
1 Jul 2025, Tue

Farrukhabad: पुलिस गश्त पर सावालियां निशान, देर रात आधा दर्जन घरों पर चोरों ने किया हाथ साफ

Farrukhabad:

खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां देर रात तक चोर अलग अलग मोहल्लों में चोरी करते रहे। पुलिस पूरी रात नगर में गश्त करती रही। आधा दर्जन से अधिक चोरियों से नगर वासियों में हडकंप मच गया।

क्या है मामला
गुरुवार की रात चोरों ने नगर के मोहल्ला जटवारा निवासी वेबा अनीता शर्मा के बंद घर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हो गए। अन्दर के कमरों के अलावा ऊपरी मंजिल पर बने कमरों के ताले तोड़कर नकदी समेत लाखों के जेवरात पार कर दिए। शुक्रवार की सुबह पडोसियों ने ताला टूटा देखा तो अनीता को सूचना दी। वह मौके पर पहुंची घर के अन्दर का नजारा देखकर रो पड़ी। अनीता ने बताया कि बुधावार को वह घर बंद कर जनपद एटा के थाना अलीगंज के गांव सिमौर अपने दामाद के यहां गई थी। चोर उनके घऱ से 18 हजार रुपए नकद, एलईडी टीवी, लैपटाप, एक जोड़ी सोने की झुमकी, एक सोने की चैन, चार सोने की अंगूठी, एक कमरबंध, एक जोड़ी पायल, बच्चों के सोने का ओम व हाय, चांदी की हाय, बच्चे की एक जोड़ी पायल, 70 वर्तन पीतल व तांबे के चुरा ले गए।

चोर ने वेबा महिला के घर के ठीक सामने जनपद हाथरस के सिकन्दराऊ स्थित एमआई इंटर कॉलेज में तैनात शिक्षक आफताब अली के बंद पड़े घर को भी निशाना बनाया। चोरों ने उनके मुख्य गेट का ताला तोड़ दिया। चोर वहां से तांबे के वर्तन एक मुर्गा ले गए। अफताब के परिजनों ने बताया कि यह मकान बंद रहता है जबकि इसके बराबर वाले मकान में रहते है। इस घर में केवल मुर्गियां और सामान रखा रहता है। चोरों ने मोहल्ले की ही एक बंद घर का ताला तोड़ लेकिन वह घर खाली पडा था। रात भर चोर नगर में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते रहे। चोर मोहल्ला पाठक नई कॉलोनी निवासी अवधेश कुमार के घर में दाखिल हुए जहां उनके मकान में किराए पर रह रहे गनेश निवासी बडा बाजार मऊ रशीदाबाद के कमरे का ताला तोड़ा गोलक में रखे दस हजार रुपए चुरा ले गए।

कूंचा मोहल्लें में भी चोरों ने धाबा बोला वहां राम लखन के बंद घऱ को निशाना बनाया। राम लखन के दो भाई घर के पीछे रहते है। जब जानकारी हुई तो रामलखन को सूचना दी। वह परिवार समेत मौके पर पहुंचे। रामलखन की पत्नी भोली ने बताया कि वह गुरुवार को घर बंद करके जनपद इटावा के उदयपुर अपने मायके गई हुई थी। चोर उनेक घर से एक जोड़ी पायल व पांच हजार की नकदी चुरा ले गए। इसके अलावा चोरों ने नगर के मोहल्ला सदवाड़ा सरोजनी नगर में राहुल कश्यप के बंद घर को भी निशाना बनाया। पडोसियों की जानकारी पर वह भी घर पहुंचे। जहां गृहस्वामी की पत्नी खुशबू ने बताया कि वह भाईदूज पर अपने मायके फर्रुखाबाद स्थित गढ़िया कॉलोनी गई हुई थी। चोर उसके घर से दस हजार रुपए की नकदी, खडुआ, करधनी व पीतल के वर्तन चुरा ले गए।

चोरों ने मोहल्ला नई बस्ती में वेबा भगवती के बंद घर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर चोरी की। परिवारीजनों ने बताया कि वह जनपद हरदोई स्थित हुल्लापुर अपने मायके गई हुई हैं। लौटने पर जानकारी होगी कि क्या क्या चोरी हुआ है। चोरों ने मोहल्ले की ही तारावती की परचून की दुकान में हजारों की चोरी कर ली। नगर में एक साथ कई चोरियों की घटनाओं से लोगो में हड़कंप मच गया। पुलिस के हाथ पाव फूल गए। चोरी की सूचनाओं पर पुलिस ने घटनास्थलों पर पहुंचकर जांच की। पुलिस सीसीटीवी कैमरो को भी खंगाल रही है। सभी सख्ते में है कि आखिरकार नगर में एक साथ चोरी की घटनाएं कैसे हो गई। उन्होने पुलिस गस्त बढाएं जाने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!