Lucknow: शादी की खरीददारी करने जा रहे दूल्हे समेत तीन की मौत
Lucknow:
खबर लखनऊ से जहां आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में कार सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई। जबकि दो कि हालत नाजुक बनी हुई। पांचों दोस्त शादी की खरीददारी करने लखनऊ जा रहे थे।

हाइलाइट्स-
-सरिया से लदे ट्रक के पीछे घुसी कार
-हादसे में तीन की मौत, दो की हालत गंभीर
-शादी की खरीरदारी करने जा रहे थे सभी दोस्त
-आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के थाना फतेहगढ़ के गांव जैतपुर निवासी शशांक राठौर की 2 दिसबंर को शादी होनी थी। शुक्रवार को शादी की खरीददारी के लिए शशांक अपने दोस्त अनुज राठौर, शिवम यादव, अमन व शांतनु के साथ लखनऊ जा रहा था। तभी काकोरी थाना क्षेत्र में टोल प्लाजा से एक किलोमीटर पहले उनकी कार सरिया से लदे ट्रक के पीछे जा घुसी। हादसे की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने सभी को कडी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाला औऱ सभी घायलों को लोक बंधु अस्पताल लेकर आई। जहां डॉक्टर ने शशांक राठौर, शिवम यादव व अनुज राठौर को मृत घोषित कर दिया। जबकि अमन व शांतनु की हालत गंभीर बनी हुई है।
परिवार में मचा कोहराम
मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक शशांक के भाई अनूप राठैर ने जानकारी देते हुए कहा कि मृतक की 2 दिसंबर को शादी होने वाली थी। विगत दिन उसका भाई दोस्तों के साथ शादी की खरीददारी करने लखनऊ जा रहा था।
क्या कुछ कहना है पुलिस
पुलिस उपायुक्त पश्चिमी ओमवीर सिंह ने बताया कि घटना शुक्रवार की देर रात की है। हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई। जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
