Farrukhabad, Kaimganj:
खबर जनपद फर्रुखाबाद से जहां बहन की शादी के लिए घर आ रहे भाई व बहनोई के भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई। मौत की सूचना पर शादी की खुशियां मातम में बदल गई। पुलिस जांच में जुटी।
हाइलाइट्स-
-शादी की खुशियां मातमा में बदली
-सड़क हादसे में युवक व बहनोई के भाई की मौत
-बहन की शादी में शामिल होने दोनो बाइक से आ रहे थे
– कासगंज रोड़ पर महमई सतावत नगर का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के थाना कायमगंज के मोहल्ला बगिया मंगूलाल निवासी परमाल सिंह राठौर का 22 वर्षीय पुत्र सुमित राठौर फरीदाबाद में रहकर मजदूरी का कार्य करता था। शुक्रवार की देर शाम सुमित बहन की शादी में शामिल होने के लिए अपने बहनोई के भाई जनपद कासगंज के थाना अमापुर के ढकपुरा निवासी पिंकू से साथ बाइक से घऱ वापस आ रहा था। तभी अचानक सिकन्दराराऊ क्षेत्र के कासगंज रोड़ पर महमई सतावत नगर के पास अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए। आसपास राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची दोनों का गंभीर हालत में सीएचसी लेकर आई। जहां डॉक्टर ने पिंकू को मृत घोषित कर दिया औऱ सुमित को प्राथमिक इलाज के बाद अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।
मृतक सुमित का फाइल फोटो
इलाज के दौरान हुई मौत
इधर सुमित की इलाज के दौरान अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। दोनों की मौत की सूचना पर परिजनों ने कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। हादसे में बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने दोनों के शवो को पोस्टमार्टम कराया।
11 होनी थी बहन की शादी
मृतक के पिता परमाल ने रोते हुए बताया कि 11 नवबंर को उसकी बेटी की बारात आनी थी होनी को देखिए की जिस घर में बेटी की डोली उठनी चाहिए थी उस घर से बेटे की अर्थी उठ रही है। इतना कह कर वह फूट फूट कर रोने लगा। वहां मौजूद नाते रिश्तेदारों ने ढाढंस बंधाया। मृतक की छ बहने व एक छोटा भाई रोहित है। पांच बहनो की शादी हो चुकी है छोटी बहन की शादी में शामिल होने बाइक से आ रहा था।