Breaking
1 Jul 2025, Tue

Farrukhabad: किसानों ने की दबंग कोतवाल को हटाने की मांग

Farrukhabad, Kaimganj:

8 नबंवर से एक सैकड़ा से भी ज्यादा किसान अपनी मांगो को लेकर मण्डी समिति पर धरने पर बैठे हुए थे। इस दौरान किसानों ने उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। उपजिलाधिकारी के अश्वासन के बाद किसानो ने धरना समाप्त किया।

हाइलाइट्स-

-चार दिनों से मण्डी समिति में धरने पर बैठे थे किसान
-किसानों ने सौंपा उपजिलाधिकारी को पांच सूत्रीय ज्ञापन
-अश्वासन के बाद किसानों ने किया धरना समाप्त

क्या है पूरा मामला
बीते शुक्रवार से जय जवान जय किसान लोकशक्ति संगठन के एक सैकड़ा से अधिक किसान मण्डी समिति में पांच सूत्रीय मांगो के लेकर दरी बिछाकर धरने पर बैठ थे। सोमवार को किसानों ने पांच सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम रवीन्द्र सिंह को सौंपा। जिसमें उन्होने कहा कि मण्डी समिति में किसानों के लिए बने नीलामी चबूतरों को खाली कराया जाए। गंगा नदी में बाढ़ के कारण 150 गांव प्रभावित हो रहे है। गंगातट पर बांध बनवाया जाए। नबावगंज क्षेत्र के अचरा तिराहे निवासी अजब शाक्य के माकन पर से अवैध कब्जा हडवाया जाए। क्षेत्र के गांव कोट पहाडी में मंदिर, अस्पताल व स्कूल के सीमने शराब का ठेका है उसे हटवाया जाए। इस दौरान उन्होने कहा कि कोतवाल प्रभारी किसानों को भगा देते है। कोतवाली प्रभारी को जिले के बाहर ट्रांसफर किया जाए। एसडीएम के अश्वासन के बाद किसानो ने धरना समाप्त किया।

किसान नेता रहे मौजूद
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर सत्यभान चौहान अग्निवंशी, कमलेश राजपूत, वारिस खां, रामसरन राजपूत, डॉ देवारज सिंह, जोगराम राजपूत, राम विलास, भईया लाल, शेर सिंह, राम लडैते, रजनेश यादव व अवनीश तोमर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!