Breaking
24 Apr 2025, Thu

Farrukhabad: विज्ञान प्रदर्शनी के जरिए बच्चों ने दिखाई वैज्ञानिक सोंच

Farrukhabad, Kaimgnj:

फर्रुखाबाद के सीपी विघा निकेतन में हौसलों की उड़ान कार्यक्रम के तहत बाल मेले व वैज्ञानिक प्रदर्शनी का आयोजन को किया गया। इस दौरान छात्र व छात्राओं के द्वारा बनाए गए मॉडल की हर किसी ने जमकर तारीफ की।  

 

हाइलाइट्स-    

-सीपीवीएन में बच्चों ने लगाई विज्ञान प्रदर्शनी
-प्रदर्शनी का शुभारंभ उपजिलाधिकारी ने किया
-मॉडलो की हर किसी ने की सरहाना
-अशोक वर्मा व सावन गंगवार मौजूद रहे

फर्रुखाबाद के कायमगंज नगर सीपी विघा निकेतन इंटर कॉलेज में बालदिवस के अवसर पर हौसलों की उडान थीम पर विज्ञान प्रदर्शनी व बालमेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम रवीन्द्र कुमार ने किया। इस दौरान छात्र व छात्राओं ने हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, चित्रकला, वाणिज्य व कंप्यूटर के मॉडल की प्रदर्शनी की। इस दौरान विघायल की निदेशिका डॉ मिथलेश अग्रवाल ने छात्र व छात्राओं के द्वारा बनाए गए मॉडलो की जमकर सरहाना की। इस दौरान उन्होने कहा कि बच्चे भविष्य के राष्ट्र के निर्माता है। उन्हे बढ़चढकर जीवन के हर क्षेत्र में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। एसडीएम रवीन्द्र कुमार ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि अशोक वर्मा, सहकारी चीनीमिल के उपाध्यक्ष सावन गंगवार, विघायल के हिन्दी मीडियम के प्रधानचार्य योगेश तिवारी, उपप्रधानाचार्य मनोज तिवारी, इंग्लिश मीडियम के प्रधानाचार्य आरके बाजपेई, उपप्रधानाचार्य दीपक जैना, विजय बाबू गुप्ता, मनोज श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र मिश्रा, व उमेश दीक्षित आदि शिक्षक व शिक्षिका मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!