Uttarakhand:Pauri
संवाददाता।
खबर उत्तराखंड राज्य के पौड़ी जनपद से है जहां दो परिवार की खुशीयां चंद मिनटों में मातम में बदल गई। खबर सुनते ही हर किसी की आंखे नम हो गई.....जानिए पूरी खबर विस्तार से
क्या है पूरा मामला…
शुक्रवार की रात एक बस बारातियों को लेकर हरिद्वार के लालढांग से पौड़ी के बीरोंखाल गाँव जा रही थी बस में 40 से 50 बाराती सवार थे। जैसे ही बारातियों से भरी बस पौडी के सिमंडी गांव के पास पहुंची तभी ड्राइवर ने बस का नियंत्रण खो दिया जिससे चलते बस सीधे 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। बस के खाई में गिरने की सूचना पर शासन व प्रशासन में हडकंप मच गया।
जनवासे से कुछ दूरी पर हुआ हादसा….
बारातियों से भरी बस जनवासे से लगभग 3 किलोमीटर पर थी तभी अचनाक बस काल के गाल में समा गई। बस के खाई में गिरने की सूचना पर इलाके में कोहराम मच गया। हर कोई खबर सुनते ही घटना स्थल पर पहुंचा। बस में दबे लोग जान बचाने के लिए चीख पुकार करने लगे। आसपास लोगों व राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई।
घटना स्थल पर पहुंची टीमें….
बारातियों से भरी बस के खाई में गिरने की सूचना पर शासन व प्रशासन में हड़कंप मच गया। फौरन ही घटना स्थल के लिए स्थानी पुलिस व एसडीआरएफ टीम रवाना हुई। घटना स्थल पर पहुंचकर टीमों ने मोबाइल व टार्च की रोशनी में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। बस में फंसे लोगों को टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। टीम ने सभी घायलो को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सभी का इलाज किया जा रहा है।
हादसे में कितनों ने गवाई जान….
इस भीषण हादसे में 20 से 30 लोगों के मौके पर ही मरने की संभावना जताई जा रही। हालांकि शासन व प्रशासन ने खबर लिखे जाने तक मरने वालों की संख्या की अधिकारिक जानकारी नहीं दी है। फिलाल रेस्क्यू ऑपरेशन आपरेशन जारी है। पुलिस नें शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।