Agra:
जनपद आगरा से एक दिल दहलाने वाला मामला समाने आया है जहां रील बनाने के नशे ने एक 20 वर्षीय युवक की जान ले ली। हादसा इतना भयानक था कि युवक का सिर धड़ से अलग हो गया। क्या है पूरा मामला….
क्या है पूरा मामला
घटना जनपद आगरा के सर्राफा बाजार स्थित चौहरी प्लाजा से है जहां एक प्रतिष्ठान पर काम करने वाले 20 वर्षीय आसिफ पर रील बनाने का इस कदर शौक था कि एक दिन यह शौक उसकी जान ले लेगा। शनिवार को वह अपने दोस्तों के साथ बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर स्लो मोशन की रील बना रहा था। तभी आसिफ ने लोहे के जाल के एक हिस्से को ऊपर उठाया, तभी उसका बैलेंस बिगड़ गया और वो चौथी मंजिल से जाल के अंदर से निकलता हुआ नीचे जा गिरा। ये देख मौके पर मौजूद दोस्तों और अन्य लोगों के हाथ पांव कांप गए। तत्काल ही आसिफ को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन पुलिस को सूचना दिए बगैर शव को घर लेकर चले गए।
सीसीटीवी में कैद हुआ पूरा मामला
सीसीटीवी वीडियों में पूरे मामले को साफ देखा सकते है कि मृतक आसिफ के साथ उसके दो दोस्त स्लो मोशन की विडियों बना रहे थे। तभी अचानक आसिफ ने लोहे के जाल के एक हिस्से को ऊपर उठाया, तभी उसका बैलेंस बिगड़ गया और वो चौथी मंजिल से जाल के अंदर से निकलता हुआ नीचे जा गिरा। ये देख मौके पर मौजूद दोस्तों और अन्य लोगों के हाथ पांव कांप गए। तत्काल ही आसिफ को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।