Auraiya (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर औरैया से है जहां रिश्तो को तार तार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां किशोरी से उसके बाबा, पिता व चाचा ने दुष्कर्म किया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
हाइलाइट्स-
-रिश्तो को तार तार कर देने वाला मामला सामने आया
-बाबा, पिता व चाची ने किया किशोरी के साथ दुष्कर्म
-मौसी के साथ थाने पहुंच पीड़िता ने दी तहरीर
-पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
-औरैया के बिधूना कोतवाली क्षेत्र का है मामला
क्या है पूरा मामला
औरैया के थाना बिजनौर के एक गांव निवासी एक किशोरी ने अपनी मौसी के साथ कोतवाली में पहुंचकर एक लिखित तहरीर दी। जिसमें उसने बताया कि उसकी मां व पिता का करीब 10 से 12 वर्ष पूर्व झगड़ा हो गया था। तभी वह अपनी मां के साथ दिल्ली चली गई थी। करीब 4 साल पहले उसके पिता व चाचा दिल्ली गए और उसे गांव वापस ले आए। उसका कहना है कि पिछले 1 साल से उसके बाबा, पिता व चाचा उसके साथ गलत काम कर रहे हैं। उसका आरोप है कि 22 दिसंबर को उसके बाबा, पिता व चाचा उसे मारने की कोशिश की थी। जैसे तैसे उसने अपनी जान बचाकर अपनी मौसी के यहां पहुंची। जिसके बाद उसने पूरी आप बीती मौसी को बताई।
पुलिस ने दी जानकारी
अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि पीडिता की तहरीर के आधार पर बाबा, पिता व चाचा पर पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रथम दक्षता में यह बात प्रकाश में आ रही है की पीडिता दो माह की प्रेग्नेंट है। पुलिस ने नामजद तीनों अभियुक्तों बाबा, पिता व चाचा को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है।