Breaking
15 Jan 2026, Thu

Auraiya: करवाचौथ पर पति को नहीं मिली छुट्टी पत्नी ने की आत्महत्या मौत की खबर सुनते ही पति ने भी लगाया मौत को गले

Auraiya:

खबर जनपद औरैया से जहां सिपाई पति को करवाचौथ की छुट्टी न मिलने पर नाराज पत्नी ने फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। पत्नी की मौत की सूचना मिलते ही रायबरेली में तैनात सिपाई पति ने भी फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। दोनों के बीच छुट्टी को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था विवाद……

क्या है पूरा मामला?
औरैया के मोहल्ला बनारसीदास निवासी उपेन्द्र कुमार की शादी नवंबर 2023 को जनपद इटावा के अजीत नगर निवासी संतोषी (26) से हुई थी। शादी को अभी एक साल भी पूरा नहीं हुआ था। उपेन्द्र रायबरेली के ऊंचाहार क्षेत्र में सिपाई के पद पर तैनात था। जबकि उसकी पत्नी ससुरालीजनों के साथ औरैया में रहती थी। शुक्रवार को पति को करवाचौथ की छुट्टी न मिलने की वजह से संतोषी ने पंखे के साहरे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बहु का शव फंखे से लटकता देख सभी के हाथ पैर ठंडे पड गए। ससुरालीजन ने संतोषी को पंखे से उतारा और उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर आए। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मौत की सूचना पर ससुराल पक्ष ने मायके पक्ष को पक्ष दी।

सिपाई पति ने की आत्महत्या
पत्नी को मौत की सूचना मिलते ही जनपद रायबरेली के ऊंचाहार में किराए के मकान में रह रहे पति उपेन्द्र कुमार ने दोपहर के करीब 2 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लोगों का मानना है कि पत्नी की मौत की खबर को वह सहन नही कर पाया जिसको लेकर उसने भी आत्महत्या कर ली। इधर उपेन्द्र की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।

मायके पक्ष ने लगाए आरोप
इटावा निवासी सुबोध सिंह को जैसे ही बेटी संतोषी की मौत की सूचना मिली वैसे ही वह परिजनों समते औरैया स्थित जिला अस्पताल पहुंचा। जहां उसने बेटी के शव की शिनाख्त की । पिता का कहना है कि जब वह अस्पताल पहुंचा तो वहां बेटी के ससुराल पक्ष से कोई भी नही था। बेटी संतोषी की हत्या उसके सुसरालीयों ने की है इसलिए ससुराल वाले उसका शव अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए है। बेटी की शादी में उसने सामर्थ्य से ज्यादा दान दहेज दिया था।

शादी को नहीं हुई थी साल
मृतक उपेन्द्र के बड़ें भाई सत्येन्द्र बताया कि उपेन्द्र औऱ संतोषी की शादी को अभी एक साल भी नहीं हुआ था। दोनों को शादी नवंबर 2023 को हिन्दू रीतिरिवाज के साथ हुई थी। उपेन्द्र व उसकी पत्नी साथ में ही रहते थे एक माह पहले ही उसका छोटा भाई अपनी पत्नी को ससुराल छोड़कर गया था। दोनों के बीच आपसी मतभेद था वहीं दोनों के बीच आपसी तालमेल न बैठने के कारण दोनों ने आत्महत्या कर ली।

करवाचौथ पर साथ जाने को लेकर हुआ विवाद
परिजनों ने बताया कि जब उपेन्द्र ड्यूटी पर गया था तब भी दोनों के बीच विवाद हुआ था। लेकिन परिजनों के समझाने के बाद दोनों मान गए थे। जिसके बाद करवाचौथ पर उपेन्द्र को छुट्टी न मिलने की वजह से पत्नी संतोषी नराज थी। संतोषी उसके साथ जाने की जिद कर रही थी। लेकिन उपेन्द्र को छुट्टी नहीं मिल पा रही थी। जिसको लेकर पहले संतोषी इटावा सुसराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पत्नी की मौत की खबर मिलते ही पति उपेन्द्र ने ऊंचाहार में किराए के मकान में आत्महत्या कर ली।

जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने दोनों के शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्टर में दोनों की मौत की वजह फांसी आई थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर घटना क्रम की जांच पडताल की। फिलहाल पुलिस दोनों को मौत की वजह नहीं जान पाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

error: Content is protected !!