Auraiya (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद औरैया से है जहां सेंगर नदी में डूबने से दो भाइयों समेत तीन की मौत हो गई। वहीं स्थानीय लोगों की मदद से तीन छात्रों को रेस्क्यू कर बचा लिया गया। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शवों का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेजे।
हाइलाइट्स-
-नदी में डूबने से दो भाइयों समेत तीन की मौत
-स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर तीन को बचाया
-मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम
-स्कूल की छुट्टी के बाद नदी में नहाने गए थे छात्र
-सदर कोतवाली के गांव जौंरा स्थित सेंगर नदी का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद कानपुर देहात की असली गांव निवासी 16 वर्षीय आर्यन 12 वर्षीय हर्ष जो कि दोनों सगे भाई हैं अपने साथी 14 वर्षीय कृष्णा अपने तीन अन्य साथियों के साथ औरैया सगर कोतवाली के गांव जौंरा स्थित सेंगर नदी में स्कूल से गणित का पेपर देने के बाद नहाने के लिए पहुंचे थे। तभी अचानक आर्यन, हर्ष और कृष्णा गहरे पानी में चले गए और देखते ही देखते ओझल हो गए। वहां मौजूद अन्य उनके तीन साथियों ने चीख पुकार की। चीख पुकार की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद तीनों छात्रों के शवों को नदी से बाहर निकाल। वहीं दो सगे भाइयों व उसके एक अन्य साथी की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वही मृतक छात्रों के परिजनों ने मुआवजे व न्याय को लेकर प्रदर्शन किया।
पुलिस ने दी जानकारी
आपको बता दे कि क्षेत्र अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्रों की डूबने की सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ललितेश नारायण त्रिपाठी के साथ पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थे। वहीं सूचना पर एसडीएम सदर भी मौके पर आ गए थे। मृतक छात्रों की पहचान कानपुर देहात के असवीं गांव निवासी आर्यन, हर्ष जो की सगे भाई है वही उनके साथी कृष्ण के रूप में हुई है। तीनों अवधेश सिंह इंटर कॉलेज के छात्र थे और गणित का पेपर देने के बाद नदी में नहाने के लिए अपने साथियों के साथ पहुंचे थे। हादसे में आर्यन, हर्ष व कृष्ण की मौत हो गई शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।