Breaking
24 Apr 2025, Thu

Ayodhya: कमरे में पड़ी मिली एडीएम की लाश, फर्रुखाबाद के थे निवासी

Ayodhya:

खबर जनपद अयोध्या से है जहां एडीएम काननू व्यवस्था की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। एडीएम का शव कमरे में पड़ा मिला। एडीएम की मौत की सूचना पर हडकंप मच गया। जिले के सभी आलाधिकारी मौके पह पहुंच गए है। पुलिस जांच में जुटी।

क्या है पूरा मामला
अयोध्या में एडीएम काननू व्यवस्था सुरजीत सिंह (58) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। एडीएम की शव शहर कोतवाली के सुरसरि सिविल लाइन में उनके कमरे में मिला। एडीएम की मौत की सूचना पर मण्डलायुक्त गौरव दलाल, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह व जिला प्रशासन के सभी आलाअधिकारी मौजूद हैं। कमरे की फर्श पर खून पडा हुआ है। सूत्रों की माने तो पुलिस व फॉरेन्सिक टीम मौके पर मौजूद है। फिलहाल पुलिस की तरफ से कोई भी अधिकारिक बयान नहीं आया है।

कानपुर में रहता है परिवार
आपको बता दें कि एडीएम सुरजीत सिंह का परिवार कानपुर में रहता है। उनेक परिजनों को सूचना दे दी गई है। कुछ ही देर में परिजन अयोध्या पहुंच जाएंगे। उसके बाद ही पुलिस अधिकारिक बयान दे सकती है।

मेड ने दी मौत की सूचना  
एडीएम काननू व्यवस्था सुरजीत सिंह अयोध्या में अकेले रहते थे। जबकि उनका परिवार कानपुर में रहता है। उन्होने खाना बनाने के लिए एक मेड को रखा हुआ है। रोज की तरह मेंड आज सुबह खाना बनाने के लिए पहुंची। तो कमरे के अन्दर का नजारा देख वह घबरा गई। उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी।

फर्रुखाबाद के मूल निवासी है एडीएम
एडीएम जनपद फर्रुखाबाद के थाना नवाबगंज के मझना के मूल निवासी थे। उनका परिवार कानपुर में रहता है। एडीएम सुरजीत सिंह 2014 बैच के पीसीएस अधिकारी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!