Breaking
1 Jul 2025, Tue

Badaun: जाति प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट लगाने के नाम पर लेखपाल साहब ने मांगी अनोखी रिश्वत

Badaun, Dataganj:

उत्तर प्रदेश के बंदायू में तैनात लेखपाल साहब ने जाति प्रमाण पत्र बनवाने  के नाम पर एक युवक से रिश्वत के तौर पर चार बोतल बियर की मांग ली। युवक ने एसडीएम से मामले की शिकायत की और सबूत के तौर पर एक वीडियों पेश किया।

हाइलाइट्स

-जाति प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर लेखपाल ने मांगी रिश्वत
-युवक ने रेलवे में बैंकसी के लिए किया था आवेदन
-रिश्वत में मांगी चार ठंड़ी बीयर की बोलते
-युवक ने की एसडीएम से शिकायत, दिखाया वीडियों

क्या है पूरा मामला
बंदायू के दातागंज क्षेत्र के गांव बेलाडांडी में तैनात नशेडी लेखपाल यादवेन्द्र सुमन ने एक युवक से जाति प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट लगाने के लिए पहले तो युवक को चार दिन टहलाया बाद में लेखापल ने रिश्वत के तौर में चार बीयर की केन मांगी। फिर जाकर युवक के जाति प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट लगाई। परेशान युवक बीयर के चार केन तो ले आया। लेकिन युवक के दोस्त ने इसका वीडियों बना लिया। बीयर की केन मिलने के बाद लेखपाल साहब ने जाति प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट लगाई। लेकिन जब वीडियों वायरल हुआ तो लेखपाल साहब ने प्रमाण पत्र को पोर्टल पर निरस्त कर दिया। लेखपाल की इस करतूत की वजह से युवक का रेलवे का फार्म नहीं भर पाया है।

युवक ने बताया
गांव बेलाडडीं निवासी युवक सौरभ सिंह ने बताया कि रेलवे विभाग में नौकरी के लिए आवेदन किया था। फार्म की अंतिम तिथि 27 अकूटबर थी। वह लेखपाल साहब के पास 20 अक्टूबर से लगातार जा रहा था लेकिन लेखपाल साहब टहला रहे थे। 26 अक्टूबर को वह लेखपाल साहब से मिलने के लिए तहसील पहुंचा। वहां काम रहे कर्माचारियों ने बताया कि लेखपाल साहब की गाडी तहसील के मैदान में खड़ी है। वह वहीं मिलेंगे। जब युवक वहां पहुंचा तो लेखपाल साहब ने रिपोर्ट लागने के नाम पर रिश्वत में चार केन बीयर की मांग ली। युवक ने लेखपाल को कार में बीयर की चार केन दी औऱ इसका वीडियों बना लिय़ा।

युवक ने की एसडीएम से शिकायत
सौरभ सिंह ने लेखपाल यादवेन्द्र सुमन की शिकायत एसडीएम दातागंज धर्मेन्द्र कुमार सिंह से की। जिस पर एसडीएम ने बताया कि इस संदर्भ में एक वीडियों मिला है मामले की जांच की जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपी लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!