Bahraich:
बहराइच के महाराजगंज में दुर्गा मूर्ती विसर्जन के दौरान दो पक्षों में जनकर बवाल हुआ था। बलाव के दौरान राम गोपाल मिश्रा की गोली लगने से मौत हो गई थी…
मुख्य आरोपी के घर नोटिस चिस्पा
महाराजगंज कांड के मुख्य आरोपी अब्दुल हमीक के घर के बाहर पीडब्ल्यूडी ने नोटिस चिस्पा कर दिया है। अब्दुल हमीद के घर से फायरिंग हुई थी। पीडब्ल्यूडी ने पीडब्ल्यूडी का कहना है कि जिला मार्ग पर रूरल एरिया में मार्ग के मध्य बिन्दु से 60 फुट की दूरी के अंदर बिना विभागीय अनुमति के कोई भी निर्माण अवैध की श्रेणी में आता है। नोटिस का जवाब देने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है। माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में यहां बुलडोजर की कार्रवाई हो सकती हैं।
टॉप अपडेट-
5 मुख्य आरोपीयों समते 31 को भेजा गया जेल
हटाए गए महसी तहसीलदार सौरभ द्विवेदी
हटाए गए क्षेत्राधिकारी रुपेन्द्र गौड़
31 आरोपितों को पुलिस ने भेजा जेल
महाराजगंज कांड में पांच मुख्य आरोपियों समेत 31 आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया। पुलिस ने गिरफ्तार मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद, मोहम्मद तालिब, मोहम्मद अफजल मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज होने के बाद मोहम्मद सरफराज व मोहम्मद फहीम इन पांचों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। कड़ी सुरक्षा में पांचों को जिला कारागार भेजा गया। हरदी पुलिस ने महाराजगंज कांड के आरोपित अल्ताफ, अनवर हुसैन, तालिब, नफीस, सलाम बाबू, गुलाम यश, अनवार अशरत, मोहम्मद एहसान, मोहम्मद अली, दोस्त मोहम्मद, मोहम्मद जाहिद, शुद आलम, मोहम्मद इमरान, जीशान, रिजवान, फुलकान, इमरान, मेराज, आमिर, शहजादे, मोहम्मद मौसीन, शहजादे और सलमान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
सपा ने की जांच की मांग
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव ने राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन डीएम मोनिका रानी को सौंपा । जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रशासनिक अक्षमता व राजनीतिक साजिश के तहत दंगा करवाया गया है। पीड़ितों को न्याय दिलाने और दंगे के न्यायिक जांच की मांग। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिनके मकान जले है, उन्हें सरकार की ओर से मुआवजा दिया जाए।