Bahraich (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद बहराइच से है जहां तहसीलदार की गाड़ी ने बाइक सवार को कुचल दिया। तहसीलदार की गाड़ी ने मृतक की लाश को 30 किलोमीटर तक घसीटती रही। वहीं रास्ते भर लाश के चिथड़े दिखाई दिए। डीएम ने नायब तलसीलदार को निलंबित किया।
हाइलाइट्स-
-तहसीलदार की गाड़ी ने मारी बाइकसावर को टक्कर
-लाश को 30 किलोमीटर तक घसीटता रहा चालक
-तहसीलदार की गाड़ी में बैठे थे नायब तहसीलदार- डीएम
-नायब तहसीलदार को किया गया निलंबित- डीएम
क्या है पूरा मामला।
बहराइच के नानपारा तहसीलदार की गाड़ी ने बाइक सवार को कुचल दिया। जिसके बाद तहसीलदार की गाड़ी के ड्राइवर ने गाड़ी को रोकने की बजाय उसे और तेज रफ्तार में भगा दिया। आपको बता दे की तहसीलदार की गाड़ी से लगभग 30 किलोमीटर तक ड्राइवर शव को घसीटा रहा। जिससे शव के के चीथड़े उड़ गए। आपको बता दे की हादसा राम गांव थाना क्षेत्र के चौपाल सागर के पास बहराइच नानपारा मार्ग पर हुआ। मूल रूप से पयागपुर थाना क्षेत्र के कृष्ण नगर कॉलोनी नरेंद्र कुमार हालदर अपनी भांजी को छोड़ने उसके घर लखीमपुर खीरी के गोला गए थे। वहां से वह वापस बाइक से लौट रहे थे। तभी रास्ते में तहसीलदार की गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी।
डीएम ने किया नायब तहसीलदार को निलंबित
डीएम मोनिका रानी ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे के वक्त तहसीलदार की गाड़ी में नायब तहसीलदार शैलेंद्र कुमार बैठे हुए थे। लेकिन उन्हें यह नहीं पता चला कि गाड़ी में कोई शव फंसा हुआ है। इसमें लापरवाही मिलने पर नायब तहसीलदार शैलेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया गया है। मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।