Balia (समाचार टाउन डेस्क)–
उत्तर प्रदेश में पुलिस कर्मियों के लिए बहुत बड़ी खबर सामने आई है जहां अब पुलिस कर्मियों को भी सप्ताहिक अवकाश मिला करेगा। यह फिलहाल में उत्तर प्रदेश के केवल एक ही जिले में इसको लागू किया गया है।

हाइलाट्स-
–पुलिसकर्मियों को मिलेगा सप्ताहिक अवकाश
-सप्ताहिक अवकाश देने वाला पहला जिला बना
-पायलट प्रोजेक्ट के तहत मिलेगा अवकाश
-बलिया के फेफना थाने ने की पहल
क्या है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के बलिया के फेफना थाने में पुलिस कर्मियों को अब साप्ताहिक अवकाश भी मिलेगा इसकी शुरुआत बलिया के एसपी विक्रांत सिंह ने की है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत थाने में तैनात पुलिस कर्मियों को अब वीकली ऑफ दिया जाएगा।
इस व्यवस्था के तहत मिलेगा वीकली ऑफ
आपको बता दें कि इस नई व्यवस्था के अनुसार थाने में तैनात सभी पुलिस कर्मियों की संख्या को 7 भागों में बांटा जाएगा। प्रत्येक सप्ताह 1 दिन का अवकाश दिया जाएगा। ताकि उन्हें शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल का पर्याप्त समय मिल सके। वीकली ऑफ के दौरान किसी भी तरह का राजकीय कार्य उनसे नहीं लिया जाएगा।
एएसपी ने दी जानकारी
एसपी दक्षिणी कृपा शंकर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अब सभी पुलिस कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश दिया जाएगा। इसकी शुरुआत जिले के फेफना थाने से पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसकी शुरुआत की गई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य पुलिस कर्मियों को मानसिक तनाव से मुक्ति दिलाना है।

