Barabanki (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद बाराबंकी से हैं जहां तेज रफ्तार कार व डीसीएम की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में दंपति समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि तान लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। आपको बता दे कि कार सवार दंपति साले की सगाई से लौट रहे थे।

हाइलाइट्स-
-तेज रफ्तार कर व डीसीएम की हुई आमने-सामने भिड़ंत
-हादसे में दंपति समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत
-सगाई समारोह से वापस लौट रहे थे कार सवार सभी
-जनपद बाराबंकी की बाराबंकी बहराइच हाईवे का है मामला

क्या है पूरा मामला
सोमवार की सुबह जनपद बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र स्थित बाराबंकी-बहराइच हाईवे पर चौकाघाट के पास गुप्ता ढाबे के सामने तेज रफ्तार कार व डीसीएम की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे को देख आसपास राहगीरों व ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। आपको बता दे कि हादसा इतना भयंकर था कि अर्टिगा कार के परखच्चे उड़ गए। लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार सवार सभी को कार से बाहर निकाला और रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत में उच्च चिकित्सा के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
मृतकों की हुई पहचान
आपको बता दे की हादसे में गोंडा के मालवीय नगर चौक निवासी शंकर कुशवाहा का 35 वर्षीय पुत्र राजवीर, उनकी 32 वर्षीय पत्नी शांति, राजवीर के बहनोई रामशंकर मौर्य, कार चालक अयान कुरेशी की मौके पर मौत हो गई। जबकि कार सवार पूजा मौर्य व उसका 9 वर्षीय पुत्र यक्ष व 6 वर्षीय पुत्री अवनी गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज अस्पताल में जारी है।

