Bareilly (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद बरेली से है जहां 18 दिन से लापता लेखपाल का सड़ा गला शव नाले में पड़ा मिला। शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। लेखपाल की मां ने थाने में बेटे के अपहरण की तहरीर दी थी।
हाइलाइट्स-
–नाले में लेखपाल का सड़ा गला शव मिला
-27 नवंबर से लापता था मृतक लेखपाल
–लेखपाल की माँ ने दी थी अपहरण की तहरीर
–पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजो
–कैंट इलाके के बभिया गांव का है मामला
क्या है पूरा मामला
बरेली के बुखारा मोड़ स्थित अमरनाथ कॉलोनी निवासी मनीष चंद कश्यप फरीदपुर तहसील में लेखपाल के पद पर तैनात थे। 27 नवंबर को वह घर से तहसील के लिए निकले लेकिन घर वापस नहीं लौटे। लेखपाल की मां मोरकली ने खल्लपुर गांव के एक जनप्रतिनिधि व उसके सहयोगी पर अपहरण का आरोप लगाते हुए एक तारीर थाने में दी थी। रविवार को लेखपाल मनीष चंद कश्यप की सर कटी सडी गली लाश कैंट इलाके की बभिया गांव के पास नाले के किनारे से बरामद हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों ने लगाया आरोप
मृतक लेखपाल मनीष चंद कश्यप के परिजनों ने भू माफिया, तहसीलदार और एसडीएम पर किडनैप का आरोप लगाकर हंगामा किया था। मृतक के भाई विष्णु का कहना है कि उसके भाई ने ढाई सौ बीघा ग्राम समाज की भूमि के घोटाले का पर्दाफाश किया था। इसकी रिपोर्ट शासन को भेजने वाला था। उसी दिन से वह लापता हो गया था। 2 दिन बाद उसका चार्ज दूसरे लेखपाल को दे दिया गया था। उनके बस्ते का ताला तोड़ दिया गया था। हमने विरोध किया तो अफसर ने गलत बयान बाजी की तहसीलदार और एसडीएम मिले हुए हैं। उसका आरोप है कि हम लोग नामजद तहरीर दे रहे थे। लेकिन नहीं ली गई। हमारी तहरीर को फाड़ दिया गया। जबरन अपने हिसाब से तहरीर लिखवा ली और मां मोरवाती का जबरन अंगूठा सादा कागज पर लगवा लिया गया था।