Bareilly (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद बरेली से है जहां तालाब की जमीन पर बनी मस्जिद के कुछ हिस्से को मुस्लिम समाज के लोगों ने खुद ही ढहा दिया। पुलिस की मौजूदगी में कुछ हिस्से को गिरा दिया गया है वही आज भी इसे हटाने का काम किया जाएगा।
हाइलाइट्स-
–तालाब पर बनी मस्जिद के हिस्से को लोगों ने तोड़ा
-युवक ने की एक्स पर पोस्ट पर शिकायत तो पहुंचे अधिकारी
-मुस्लिम पक्ष ने गलती स्वीकराते हुए खुद चलाया हथौड़ा
-एसडीएम व सीओ समते भारी मात्रा में पुलिस फोर्स रहा तैनात
क्या है पूरा मामला
खबर बरेली के थाना मीरगंज के गांव तिलमास से है जहां रविवार को एक युवक ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया कि तालाब की जमीन पर मस्जिद का निर्माण हो रहा है। जिसके बाद शासन व प्रशासन हरकत में आया। कुछ ही देर में एसडीएम तृप्ति गुप्ता, तहसीलदार व राजस्व विभाग की टीम पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची। जहां राजस्व विभाग ने जांच की तो पता चला की मस्जिद का पिछला हिस्सा तालाब पर बना हुआ है। जांच की रिपोर्ट डीएम को भेजी गई। जिसके बाद मुस्लिम पक्ष ने गलती मानेत हुए स्वंय ही मस्जिद के पिछले हिस्से पर हथौड़ा चलाया।
एसडीएम ने दी जानकारी
एसडीएम तृप्ति गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मस्जिद का जितना हिस्सा तालाब में बना हुआ है उसे समाज के लोग तोड़ने के लिए स्वयं राजी हो गए हैं। वहीं मुस्लिम पक्ष के लोगों का कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि मस्जिद का कुछ हिस्सा तालाब में बना हुआ है।