Bareilly (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद बरेली से है जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार होने के बाद युवक हाथ जोड़कर माफी मांगता हुआ नजर आया।
हाइलाइट्स–
–युवक ने दी सीएम योगी को जान से मारने की धमकी
–युवक ने फेसबुक पर लिखा 2025 राम मंदिर का आखिरी साल
–विश्व हिंदू परिषद के नेता ने की पुलिस से शिकायत
–गिरफ्तार होने के बाद आरोपी हाथ जोड़कर मांगी माफी
क्या है पूरा मामला
बरेली के रहने वाले मैजान ने फेसबुक पर एक भड़काऊ पोस्ट की जिसमें उसने लिखा कि हिंदुओं यह जो तुम्हारा महाकुंभ आ रहा है हम मुसलमान चैलेंज करते हैं कि नहीं होने देंगे। चाहे कितनी भी सिर कलम करने पड़ जाए….. मुसलमान जिहाद करो। यह 2025 राम मंदिर का आखिरी सालों होगा। इसके बाद यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। बरेली के ही विश्व हिंदू परिषद के नेता पंडित के. के शंकरधर ने जब इस पोस्ट को देखा तो मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस एलर्ट मोड पर आई और आरोपी को गिरफ्तार किया।
हाथ जोड़कर आरोपी ने मांगी माफी
आपको बता दे की पुलिस उसे पड़कर प्रेम नगर थाने ले आई जिसके बाद आरोपी हाथ जोड़कर थाने में मांफी मांगते हुए कहा कि गलती हो गई है माफ कर दो अब कभी भी कोई पोस्ट नहीं करूंगा सभी धर्म का सम्मान करुंगा।
पुलिस ने दी जानकारी
सीओ सिटी पंकज श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी मैजान को जेल भेज दिया गया है। अभी तक उसका कोई इतिहास सामने नहीं आया है। मैजान पढ़ा लिखा नहीं है। उसने अपनी फेसबुक प्रोफाइल में गलत जानकारी डाल रखी है। उसका पिता पकौड़ी की दुकान से घर को चलाता है।