Basti (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद बस्ती से है जहां ट्रक व कार की भिड़ंत हो गई। हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। आपको बता दे की कार सवार सभी लोग गुजरात से होली का त्यौहार मनाने गोरखपुर व बिहार जा रहे थे।
हाइलाइट्स–
–कार व ट्रक की भिड़ंत में पांच की मौत, तीन गंभीर घायल
–कार सवार सभी गुजरात से गोरखपुर व बिहार जा रहे थे
–सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
–बस्ती अयोध्या हाईवे स्थित गोटवा बाजार का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद बस्ती के बस्ती अयोध्या हाईवे स्थित गोटवा बाजार के पास सोमवार की सुबह लगभग 8:00 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार कार व ट्रक से जा टकराई। आपको बता दे कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सवार कार की सीट में ही चिपक गए। हादसे को देख आसपास राहगीरों व ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। हादसे की वजह से हाईवे के दोनों और जाम लग गया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस क्रेन की मदद से जाम को खुलावाया और लोगों की मदद से रॉड की ममद से कार के दरवाजों को तोड़कर सभी को बाहर निकाला। भीषण सड़क हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रुप से घायल तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज जारी है। वही हादसे की जानकारी पर डीएम रूपेश गुप्ता, एसपी अभिनंदन, एएसपी ओपी सिंह व सीओ कलवारी प्रदीप त्रिपाठी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की।
पुलिस ने दी जानकारी
एएसपी ओपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कार सवार सभी लोग गुजरात के अहमदाबाद से गोरखपुर व बिहार जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं मृतकों के शरीर गाड़ी की सीट से चिपक गए। मृतको की पहचान विश्वजीत, प्रेमचंद, शकील, शिवराज व बहोरन के रूप में हुई है परिजनों को सूचना दे दी गई है। वहीं गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।