Bijnor:
खबर विजनौर से जहां माता, पिता व पुत्र की चाकू व पेटकस से गोदकर हत्या कर दी गई। ट्रिपल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने जांच पडताल की।
हाइलाइट्स-
-माता, पिता व पुत्र की चाकू व पेसकस से गोदकर हत्या
-ट्रिपल मर्डर से इलाके में फैली सनसनी, हर कोई हैरान
-पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने की जांच पड़ताल
– बिजनौर के खलीफा कॉलोनी का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद विजनौर के खलीफा कॉलोनी निवासी 50 वर्षी भूरा, उसकी 45 वर्षीय पत्नी उबैदा व 18 वर्षीय पुत्र याकूब की चाकू व पेटकस के गोदकर बेहरमी से हत्या कर दी गई। ट्रिपल मर्डर से इलाके में हडकंप मच गया। ट्रिपल मर्डर की सूचना पर एसपी अभिषेक झा, एसपी सिटी संजीव बाजपेई पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होने पडोसियों व अन्य परिजनों से पूछाताछ की। सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने फोटोग्राफी व वीडियोंग्राफी की। इधऱ पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
क्या कुछ कहना है पडोसियों का
पडोसियों का कहना है कि घर का मेन गेट अंदर से बंद था। जब सुबह देर तक घर के गेट नहीं खुले तो पडोसियों ने पास में रह रिश्तेदार को बुलाया। रिश्तेदार ने देर तक गेट खटखटाया जब किसी ने अंदर से आवाज नहीं दी तो उसने गेट से अंदर झांक कर देखा तो। घर के अंदर का मंजर देख उसके होश उड़ गए। वह जोर से चीखी तो आसपास मोहल्लावसियों की भीड़ एकत्रित हो गई। मोहल्लेवासियों ने घर के अंदर खून से लथपथ शवों की जानकारी पुलिस को दी।
मृतक के दो बेटे जेल में है
परिजनों ने जानकारी देते हुए कहा कि मृतक के चार बेटे है जिसमें से दो बेटे जेल में बंद है। एक बेटा हत्या के आरोप में तो दूसरा बेटा चोरी के आरोप में। तीसरे बेटे की आज हत्या कर दी गई। जबकि चौथा बेटा कहां रहता है कुछ पता नहीं।