Bulandshahar (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद बुलंदशहर से है जहां श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली में एक तेज रफ्तार कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी। आपको बता दें कि इस भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की जान चली गई। जबकि 43 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रैक्टर व ट्राली पर सवार सभी श्रद्धालु जाहरबीर (गोगाजी) दर्शन करने जा रहे थे।

हाइलाइट्स–
–तेज रफ्तार कंटेनर ने मारी ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से टक्कर
–भीषड़ सड़क हादसे में 9 श्रद्धालुओं की मौत, 43 घायल
–कासगंज से जाहरबीर (गोगाजी) दर्शन करने जा रहे थे सभी
–जनपद बुलंदशहर के खुर्जा के नेशनल हाईवे 34 का है मामला

क्या है पूरा मामला
खबर जनपद बुलंदशहर की खुर्जा कोतवाली क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे संख्या 34 पर रविवार की देर रात लगभग 2:00 बजे एक तेज रफ्तार कंटेनर ने एक ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे को देख आसपास राहगीरों व ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। देखते ही देखते हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। राहगीरों के द्वारा हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल लोगों को ग्रामीणों व एंबुलेंस की मदद से निजी वह सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया और साथ ही यातायात व्यवस्था को सुचारु किया। वहीं अस्पताल में डॉक्टर ने आठ लोगों को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में घायल अन्य 43 लोगों का इलाज अस्पताल में जारी है। डॉक्टरों का कहना है कि गंभीर रूप से घायल अन्य तीन श्रद्धालुओं को उच्च चिकित्सा के लिए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही डीएम श्रुति व एसएसपी दिनेश कुमार सिंह घायलों के हाल-चाल लेने के लिए अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को घायलों के बेहतर इलाज के लिए दिशा निर्देश दिए। आपको बता दे की कंटेनर चालक हादसे के बाद कंटेनर छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपी कंटेनर चालक की तलाश में जुटी।

मृतकों के परिजनों आर्थिक सहायता की घोषणा
आपको बता दें कि सरकार की ओर से मृतकों व घायलों के के परिजनों को आर्थिक सहायता की घोषणा की गई है। सरकार ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए वहीं घायलों के परिजनों को 50-50 रुपए देने आर्थिक की घोषणा की है।
मृतकों की हुई पहचान
आपको बता दे की मृत्यु की पहचान जनपद कासगंज निवासी है ईपू बाबू 65 वर्षीय राम बेटी 12 वर्षीय चांदनी 40 वर्षीय धनीराम 40 वर्षीय मोची 6 वर्षीय शिवांश 50 वर्षीय योगेश 40 वर्षीय लेखराज और 45 भर्ती है विनोद के रूप में हुई वहीं आपको बता दे की घायलों ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी रविवार की शाम लगभग 5:00 बजे ट्रैक्टर ट्राली पर बैठकर राजस्थान के गोगामेडी स्थित जहां वीर गोगा जी महाराज के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। हादसा रात के लगभग 2:00 बजे हुआ।

