Bulandshahr (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद बुलंदशहर से है जहां पुलिया से टकराने के बाद कार आग गोला बन गई। हादसे में कार सवार एक ही परिवार के पांच लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। आपको बता दें कि कार सवार सभी शादी समारोह से शामिल होकर वापस दिल्ली लौट रहे थे।हाइलाइट्स-
-सड़क हादसे के बाद कार बनी आग का गोला
-एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत
-शादी समारोह से लौट रहा था कार सवार परिवार
-बुलंदशहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र का है मामला क्या है पूरा मामला
बुधवार की सुबह जनपद बुलंदशहर की जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के चांदोका दौराहा के पास एक तेज रफ्तार कार पुलिया से टकराने के बाद आग का गोला बन गई। हादसे को देख आसपास राहगीरों व ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और कार सवार छह लोगों को बाहर निकाला। आपको बता दे कि कार सवार पांच लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल एक किशोरी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस में पांचो शवों को मोर्चरी में रखवा दिया।शादी समारोह से लौट रहा था परिवार
आपको बता दे कि जनपद बदायूं के सहसवान थाना क्षेत्र के गांव चमनपुरा निवासी तनवीर अहमद का 24 वर्षीय पुत्र तनजीव अहमद दिल्ली में एक निजी कंपनी में कार्य करता था। वह अपने परिवार के साथ 15 जून को अपने चाचा की शादी में शामिल होने के लिए गांव आया हुआ था। बुधवार की सुबह वह अपनी पत्नी निदा, बहनोई जुबेर, बहन मोमीन, 2 साल के भांजे जुनैल व अपनी छोटी बहन गुलनाज के साथ वापस दिल्ली जा रहा था। हादसे में तनजील, निदा, जुबेर, मोमिन व भांजे जुनैल की मौत हो गई।। वहीं गंभीर रूप से घायल बहन गुलनाज का इलाज अस्पताल में जारी है। मौत की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि तंजील और निदा की शादी सात माह पहले ही हुई थी।
Bulandshahr: कार बनी आग का गोला, एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा जले
