Bulandshahr:
खबर जनपद बुलंदशहर से है जहां तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में देवरानी, जेठानी, बहू व एक अन्य महिला शामिल है। जबकि चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।
हाइलाइट्स-
-तेज रफ्तार ट्रक ने मारी ऑटो
-हादसे में परिवार के चार लोगों की मौत
-मेहंदी के कार्यक्रम से लौट रहा था परिवार
-कोतवाली देहात क्षेत्र का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद बुलंदशहर के कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव कुडवल बनारस के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक ही परिवार की चार महिलाओं की मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे सूचना पर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर जाम भी लगा दिया। जाम व हादसे की सूचना पर अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। लोगों के मानने के बाद करीब एक घंटा बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
परिजनों ने दी जानकारी
बुलंदशहर देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव कुडवल बनारस निवासी गंगवाती की नहर के किनारे गांव मचकौली में रिश्तेदारी है। रिश्तेदारी में लड़की की शादी है। गुरुवार को मेहंदी का कार्यक्रम था। 70 वर्षीय गंगवाती अपनी 55 वर्षीय राजेंद्री, 36 वर्षीय राधा, महेंद्री, बबीता, ममता और भारती के साथ मेहंदी के कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रही थी। तभी गांव के पास ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी।
ट्रक चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हादसे की सूचना पर ग्रामीणो की भीड़ एकत्रित हो गई। भीड़ ने आरोपित ट्रक चालक को मौक पर ही दबोच लिया। ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पुलिस को सौंप दिया। आरोपी ट्रक चालक नशे की हालत में था।