Bulandshahr:
खबर बुलंदशहर से जहां राधा स्वामी सत्संग के सेवादार ने दो नाबालिग बच्चियों के साथ रेप की घटना को अंजमा दिया। दोनों बच्चियां कस्तूरबा विघालय में पढती है। एक बच्ची कक्षा 6 की छात्रा है जबकि दूसरी बच्ची कक्षा 8 की छाक्षा है। आपको बता दें कि दोनों बच्चियां राधा स्वामी के सत्संग में खेलने जाया करती थी….
क्या है मामला
जनपद बुलंदशहर के स्याना कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी दो बच्चियां गांव में ही स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन में खेलने जाया करती थी। सत्संग भवन का एक सेवादार दोनों बच्चियों को पिछले आठ माह से अपनी हवस का शिकार बनाता रहा था। जब एक बच्ची ने पेट में दर्द की शिकायत परिजनों से की तो परिजनों ने बच्ची का अल्ट्रासाउंड कराया। अल्ट्रासाउंड में बच्ची चार माह की गर्भवती निकली जिसके बाद बच्ची के साथ दुष्कर्म का खुलासा हुआ।

मीठी गोली के नाम पर देता थी नशीली दवा
आरोप है कि 65 वर्षीय सेवादार मीठी गोलियों के नाम पर दोनों बच्चियों को नशीली दवा देता था उसके बाद दोनों बच्चियों को हवस का शिकार बनाता था। आरोपी सेवादार लंबे समय से दोनों बच्चियों के साथ दुष्कर्म कर रहा था। बच्ची के गर्भवती होने पर परिजनो के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। तब जाकर दोनों बच्चियों के साथ दुष्कर्म का मामला समाने आया।

दूसरी बच्ची ने बताई पूरी बात
दूसरी बच्ची न परिजनों को पूर्ण जानकारी दी। जिसके बाद पूरा मामला समाने आय़ा। कि किस तरह एक 65 वर्षीय सेवादार दोनों बच्चियों को मीठी गोली के नाम पर कैसे नशीली गोली देता औऱ उनके साथ किस तरह गंदी हरकत करता था।
क्या कुछ कहना है पुलिस का
एसपी सिटी शंकर प्रासद ने बताया कि राधा स्वामी सत्संग व्यास में एख सेवादार ने दो बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। परिजनों की नामजद तहरीर के आधार पर एक 65 वर्षीय सेवादार को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बच्चियों का मेडिकल करावाया गया।


