संवाददाता समाचार टाउन
कायमगंज फर्रुखाबाद सीपी विद्या निकेतन स्कूल में शनिवार को ग्रैंडपेरेट्स डे बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल प्रबंधन द्वारा विषय, उद्देश्य और महत्व पर परिचर्चा से हुई। इसके बाद मुख्य अतिथि अंजू राजे, पूर्व चेयरमैन डॉ. मिथलेश अग्रवाल तथा प्रबंधक सत्य प्रकाश अग्रवाल का बुके और बैज ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया गया। बच्चों ने अपने दादा-दादी एवं नाना-नानी का तिलक कर और पुष्प अर्पित कर उन्हें सम्मान दिया। रंगारंग प्रस्तुतियों में एक प्यार का नगमा है’, वो कागज की कश्ती, नृत्य व कविताओं ने पूरे परिसर को उत्साह और उमंग से भर दिया।

बच्चों की इन प्रस्तुतियों में बुजुर्गों के प्रति प्रेम, आदर और स्नेह साफ झलकता रहा। मंच पर दादा-दादी व नाना-नानी ने अपने जीवन के अनुभव बच्चों के साथ साझा किए। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में बड़ों का सम्मान हमारी अमूल्य धरोहर है। तकनीक के दौर में भी परंपराओं और संस्कारों का महत्व परिवार को मजबूती देता है। बच्चों ने अपने हाथों से बने शुभकामना कार्ड भी ग्रैंडपेरेट्स को भेंट किए, जिससे माहौल भावनाओं से सराबोर हो गया।

निदेशिका डॉ. मिथलेश अग्रवाल ने कहा कि बुजुर्ग चलते-फिरते ज्ञानकोष हैं और उनका अनुभव बच्चों को जीवन का सच्चा दृष्टिकोण देता है। विशिष्ट अतिथि सुश्री अंजू राजे ने कहा कि बदलती जीवनशैली में ग्रैंडपेरेट्स का साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। स्कूल प्रबंधक एवं पर्यावरण प्रेमी सत्य प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि ग्रैंडपेरेट्स डे का उद्देश्य पारिवारिक मूल्यों का संरक्षण और नई पीढ़ी को सम्मान की सीख देना है।

प्रधानाचार्य आरके बाजपेई ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दादा-दादी और नाना-नानी जीवन की कठिन परिस्थितियों में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। उनका त्याग और धैर्य बच्चों के चरित्र निर्माण की सबसे बड़ी पाठशाला है।

कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता, पूर्व विधायक अमर सिंह खटिक, अमरदीप दीक्षित, महेंद्र राजपूत, नीरज अग्रवाल, दीपक राज अरोड़ा, देवेंद्र दुबे, रजनी गोयल, सुमन अग्रवाल आदि शिक्षक-शिक्षिकाएँ और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

