Breaking
14 Jan 2026, Wed

Chhattisgarh: नक्सली हमले में 8 जवान शहीद, वाहन को बनाया निशाना

Chhattisgarh (समाचार टाउन डेस्क)

खबर छत्तीसगढ़ की बीजापुर जिले से हैं जहां नक्सलियों ने सोमवार को जवानों को ले जा रहे हैं वाहन को निशाना बनाया। नक्सलियों ने वाहन को ब्लास्ट कर के उड़ा दिया। नक्सलियों के हमले में दंतेवाड़ा के DRG के आठ जवान शहीद हो गए। जिसमें एक ड्राइवर भी शामिल है। 

हाइलाइट्स-
नक्सलियों ने जवानों को ले जारी बस को बनाया निशाना
नक्सली हमले में DRG के आठ जवान शहीद
नक्सली हमले में सड़क पर हुआ 10 फीट का गढ्ढा
बीजापुर जनपद के गांव अंबेली का है मामला

क्या है पूरा मामला
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गांव अंबेली में दोपहर के समय डीआरजी के जवानों को ले जा रहे वाहन पर नक्सलियों ने हमला कर दिया। नक्सलियों के हमले से आठ जवान शहीद हो गए। जिसमें एक ड्राइवर भी शामिल था। आपको बता दे हमला इतना जोरदार था कि वाहन का कुछ हिस्सा पेड़ के ऊपर जा फंसा। वहीं रोड में 10 फीट का गड्ढा हो गया।

आईजी बस्तर ने दी जानकारी
आईजी बस्तर रेंज सुंदरराज पी ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम बीजापुर से संयुक्त ऑपरेशन पार्टी ऑपरेशन पूरा कर वापस लौट रही थी। बीजापुर मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर स्थित अबेली गांव के पास नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया। ब्लास्ट में आठ जवान शहीद हो गए।

मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आज आईईडी विस्फोट में आठ जवान और एक ड्राइवर शहीद हुए हैं। मैं उनकी शहादत को नमन करता हूं। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि देता हूं। उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। जिस तरह से लगातार नक्सलियों को परास्त किया जा रहा है, उससे वे सभी हताश है। और ऐसी कायराना हरकतें कर रहे हैं। जल्द छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का खत्म होगा और यहां शांति बहाल होगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

error: Content is protected !!