Chhattisgarh (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर छत्तीसगढ़ की बीजापुर जिले से हैं जहां नक्सलियों ने सोमवार को जवानों को ले जा रहे हैं वाहन को निशाना बनाया। नक्सलियों ने वाहन को ब्लास्ट कर के उड़ा दिया। नक्सलियों के हमले में दंतेवाड़ा के DRG के आठ जवान शहीद हो गए। जिसमें एक ड्राइवर भी शामिल है।
हाइलाइट्स-
–नक्सलियों ने जवानों को ले जारी बस को बनाया निशाना
–नक्सली हमले में DRG के आठ जवान शहीद
–नक्सली हमले में सड़क पर हुआ 10 फीट का गढ्ढा
–बीजापुर जनपद के गांव अंबेली का है मामला
क्या है पूरा मामला
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गांव अंबेली में दोपहर के समय डीआरजी के जवानों को ले जा रहे वाहन पर नक्सलियों ने हमला कर दिया। नक्सलियों के हमले से आठ जवान शहीद हो गए। जिसमें एक ड्राइवर भी शामिल था। आपको बता दे हमला इतना जोरदार था कि वाहन का कुछ हिस्सा पेड़ के ऊपर जा फंसा। वहीं रोड में 10 फीट का गड्ढा हो गया।
आईजी बस्तर ने दी जानकारी
आईजी बस्तर रेंज सुंदरराज पी ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम बीजापुर से संयुक्त ऑपरेशन पार्टी ऑपरेशन पूरा कर वापस लौट रही थी। बीजापुर मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर स्थित अबेली गांव के पास नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया। ब्लास्ट में आठ जवान शहीद हो गए।
मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आज आईईडी विस्फोट में आठ जवान और एक ड्राइवर शहीद हुए हैं। मैं उनकी शहादत को नमन करता हूं। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि देता हूं। उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। जिस तरह से लगातार नक्सलियों को परास्त किया जा रहा है, उससे वे सभी हताश है। और ऐसी कायराना हरकतें कर रहे हैं। जल्द छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का खत्म होगा और यहां शांति बहाल होगी।