Dehradun:
खबर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से हैं। जहां भीषण सड़क हादसे में इनोवा कार सवार छ: की मौत हो गई है जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस घटना की जांच में जुटी।
हाइलाइट्स-
-सड़क हादसे में छ: की मौत, एक गंभीर
-ट्रक से टकराई कार, ट्रक चालक फरार
-पुलिस ने शवों को कार से बाहर निकाला
-देहरादून ओनजीसी चौक का है मामला
खबर विस्तार से
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के कैंट इलाके में ओनजीसी चौक पर एक इनोवा कार ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे को देख आसपास लोगों व रहागीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। वहां मौजूद लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में सभी को बाहर निकाला। कार सावार छ: युवक व युवतियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा कि कार सवार सभी छात्र थे।
मृतको की हुई पहचान
हादसे में मृतको की पहचान जीएमएस रोड़ निवासी 19 वर्षीय गुनीत, हिमाचल प्रदेश के चंबा निवासी कुणाल, तिलक रोड़ निवासी 23 वर्षीय नव्या गोयल, कालिदार रोड़ निवासी 24 अतुल अग्रवाल, कांवली रोड़ निवासी 20 कामक्षा व राजपुर रोड़ निवासी ऋषभ जैन के रुप में हुई। जबकि 23 वर्षीय सिधेश अग्रवाल की हालत गंभीर बनी हुई है।
क्या कहना है पुलिस का
पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि हादसे में छ: की मौत हुई जिसमें तीन युवक व तीन युवतियां शामिल है। पांच के शवो कों दून अस्पताल की मौर्चरी में रखवा दिया गया। है। जबिक एक शव इंद्रेश अस्पतला में रखवा गया। मृतकों की पहचान हो गई चुकी।