Delhi (समाचार टाउन डेस्क)-
देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार को लेकर कांग्रेस पार्टी और केंद्र सरकार आमने-सामने आ गई है। कांग्रेस पार्टी ने पूर्व प्रधानमंत्री के अंतिम संस्कार के लिए जमीन की मांग की है वहीं कांग्रेस का कहना है कि जिस जगह उनका अंतिम संस्कार किया जाए। वहीं पर पूर्व प्रधानमंत्री की स्मारक बनाई जाएगी।
हाइलाइट्स-
–कांग्रेस में मांगी पूर्व प्रधानमंत्री के अंतिम संस्कार को लेकर जमीन
–जमीन को लेकर कांग्रेस व केंद्र सरकार आमने-सामने
–कांग्रेस की मांग जहां हो अंतिम संस्कार बने स्मारक
–केंद्र सरकार ने निगम बोध घाट को चुना अंतिम संस्कार के लिए
क्या है पूरा मामला
देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का आज अंतिम संस्कार होना है। अंतिम संस्कार से पहले अंतिम संस्कार की जगह व स्मारक को लेकर कांग्रेस पार्टी व केंद्र सरकार आमने-सामने आ गई है। कांग्रेस पार्टी का कहना है कि जिस जगह पूर्व प्रधानमंत्री का अंतिम संस्कार हो वही उनका स्मारक बनवाया जाए। आपको बता दे कि केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री के अंतिम संस्कार के लिए निगम बोध घाट को चुना है। वही केंद्र सरकार का कहना है कि जल्द ही जमीन आवंटन करके पूर्व प्रधानमंत्री का स्मारक बनवाया जाएगा।
कांग्रेस से लगाए आरोप
शुक्रवार को कांग्रेस ने आरोप लगाया कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अतिंम संस्कार और स्मारक के लिए सरकार द्वारा स्थान नहीं ढूंढ पाना भारत के पहले सिख प्रधानमंत्री का जानबूझकर अपमान करना है। कांग्रेस की बात है कि जिस जगह पूर्व प्रधानमंत्री का अंतिम संस्कार वही उनका स्मारक बनवाया जाए।