Delhi (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर राजधानी दिल्ली से जहां विधानसभा सत्र में आज डिप्टी स्पीकर का चुनाव होगा। आपको बता दे कि विपक्ष (आम आदमी पार्टी) की ओर से डिप्टी स्पीकर के लिए नामांकन नहीं किया गया है। जिसके चलते बीजेपी के उम्मीदवार का निर्विरोध चुना जाना तय है।
हाइलाइट्स-
-विधानसभा सत्र में आज होगा डिप्टी स्पीकर का चुनाव
-विपक्ष ने नहीं किया डिप्टी स्पीकर का नामांकन
-बीजेपी का डिप्टी स्पीकर निर्विरोध होना तय
-मोहन सिंह बिष्ट होंगे विधानसभा के डिप्टी स्पीकर
डिप्टी स्पीकर का होगा चुनाव
दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद विधानसभा सत्र में आज डिप्टी स्पीकर का चुनाव होना है। आपको बता दे कि डिप्टी स्पीकर चुनाव के लिए विपक्ष ने अपना कोई भी उम्मीदवार नहीं उतरा है। जबकि भारतीय जनता पार्टी ने डिप्टी स्पीकर पद के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता और इस बार मुस्तफाबाद से चुनाव जीतकर छठी बार विधानसभा पहुंचे विधायक मोहनलाल बिष्ट का नाम तय किया है। ऐसे में कहा जा सकता है कि मोहनलाल बिष्ट का डिप्टी स्पीकर निर्विरोध चुना जाना तय है।
विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने दी जानकारी
आपको बता दे कि भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि “भारतीय जनता पार्टी हमेशा से अपने लोगों का सम्मान करती है इसके लिए मैं उनका हमेशा आभारी रहूंगा उन्होंने आगे कहा कि जो पहले होता था वह अब नहीं दोहराया जाएगा आपके पिछले सभी घोटालों को उजागर किया जाएगा आप का मतलब भ्रष्टाचार है और उन्हें अपने भ्रष्टाचार के बारे में स्पष्टीकरण देना होगा।“