Delhi (समचार टाउन डेस्क)-
भारत सरकार के रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के 26 में नए गवर्नर होंगे। संजय मल्होत्रा रविकांत दास की जगह कार्यवाल संभाल लेंगे। सोमबार को केबिनेट ने उनके नाम पर मोहर लगाई।
हाइलाइट्स-
-संजय मल्होत्रा होगें आरबीआई के 26वें गवर्नर
-केबिनेट लगाई संजय मल्होत्री के नाम पर मोहर
-रविकांत दास की जगह संभालेंगे कार्यभार
-12 दिसंबर को संभालेंगे गवर्नर के रुप में कार्यभार
संजय मल्होत्रा होंगे आरबीआई के गवर्नर
भारत सरकार के रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा 12 दिसंबर को आरबीआई के नए गवर्नर के रूप में कार्यभार संभालेंगे। आपको बता दे संजय मल्होत्रा 1980 बैच के राजस्थान कैडर के इस है फिलहाल में वह भारत सरकार के रिवेन्यू सेक्रेटरी के पद पर तैनात है। बताते चले कि रविकांत दास का 10 दिसंबर यानी मंगलवार को कार्यकाल समाप्त हो रहा है जिसके चलते सोमवार को कैबिनेट ने संजय मल्होत्रा के नाम पर मोहर लगाई।
संजय मल्होत्रा के पास है लंबा अनुभव
संजय मल्होत्रा 11 दिसंबर को आरबीआई के 26 में गवर्नर के तौर पर कार्यभार संभालेंगे। वहीं संजय मल्होत्रा अभी रिजर्व बैंक के सेंट्रल बोर्ड आफ डायरेक्टर देखते हैं। उनका यह कार्यकाल अगले 3 साल तक के लिए होगा। ऐसे में कहा जा सकता है कि संजय मल्होत्रा के पास इस काम के लिए एक लंबा अनुभव है।
शशिकांत दास की जगह संभालेंगे कार्य का
संजय मल्होत्रा शशिकांत दास की जगह का 12 दिसंबर को कारवां संभालेंगे आपको बता दे की संजय मल्होत्रा लगभग 6 साल तक आरबीआई के गवर्नर रहे हैं उन्होंने उचित पटेल के इस्तीफा के बाद आरबीआई के 25 में गवर्नर के रूप में करवा संभाला था