Breaking
24 Apr 2025, Thu

Etah: एक ही दुपट्टे के सहारे लटके मिले प्रेमी व प्रेमिका के शव, 12 दिन पहले हुई थी प्रेमिका की शादी, प्रेमी पहले से था शादीशुदा

Etah (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद एटा से है जहां प्रेमी युगल ने एक ही दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रेमिका की 12 दिन पहले जबकि प्रेमी की 18 साल पहले हुई शादी हुई थी। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजें।

हाइलाइट्स-
-प्रेमी व प्रेमिका ने एक दुपट्टे से फांसी लगाकर की आत्महत्या
-प्रेमिका की 12 दिन वही प्रेमी की 18 साल पहले हुई थी शादी
-पुलिस ने जांचकर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
-जनपद एटा के थाना सकीट के गांव अगंदपुर का है मामला

फंदे पर लटके प्रेमी व प्रेमिका

क्या है पूरा मामला
जनपद एटा के थाना सकीट के अंगदपुर गांव के बाहर लगभग 200 मीटर की दूरी पर बुधवार की सुबह एक युवक व एक युवती का शव एक ही दुपट्टे के सहारे लटका हुआ मिला था। शौचक्रिया के लिए गए ग्रामीणों ने शवों को देखा तो गांव में हड़कंप मच गया। युवक व युवती के शवों को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

12 दिन पहले हुई नीतू की शादी

युवक व युवती की हुई पहचान
युवक व युवती की पहचान गांव के ही नीतू व वीरपाल के रूप में हुई। ग्रामीणों का कहना है कि नीतू व वीरपाल के बीच कई वर्षों से प्रेम प्रसंग था। वहीं उन्होंने बताया कि वीरपाल दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था। उनका कहना है कि प्रेमिका नीतू की शादी 12 दिन पहले हुई थी। जबकि प्रेमी वीरपाल की शादी 18 वर्ष पहले हो चुकी है। उसके दो बच्चे भी हैं। नीतू दो दिन पहले ही रिश्तेदारी में किसी की शादी में शामिल होने के लिए मायके आई थी। दोनों कब मिले इसका पता नहीं है।

मृतक वीरपाल का फाइल फोटो

पुलिस ने दी जानकारी
एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सकीट के गांव अंगदपुर के बाहर 200 मीटर दूरी पर गांव के ही युवक का युवती के शव फंदे पर लटके मिले थे। ग्रामीणों के द्वारा दोनों के बीच प्रेम प्रसंग का मामला बताया गया है। परिजनों की ओर से अभी तक लिखित तहरीर नहीं दी गई है। फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!