Breaking
25 Apr 2025, Fri

Etawah: प्रॉपर्टी विवाद को लेकर भाई ने मारी बहन, जीजा व भांजी को गोली, बहन व भांजी की मौत

Etawah (समाचार टाउन डेस्क)
खबर जनपद इटावा से है जहां प्रॉपर्टी विवाद के चलते भाई ने बहन, जीजा व भांजी की गोली मार दी। गोली लगने से बहन व भांजी की मौत हो गई। जबकि जीजा के हाथ में गोली लगी हा।पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया। डबल मर्डर की सूचना पर इलाके में फैली दहशत।

हाइलाइट्स-
-भाई ने की बहन, जीजा व भांजी को मारी गोली
-गोली लगने से बहन व भांजी की मौत, जीजा गंभीर
-प्रॉपर्टी विवाद के चलते भाई ने की दोनों की हत्या
-डबल मर्डर की सूचना पर इलाके में फैली सनसनी
-पुलिस ने आरोपी भाई को किया गिरफ्तार
-फ्रेंड्स कॉलोनी थाने के महेरा चुंगी का है मामला

डबल मर्डर से फैली सनसनी
जनपद इटावा के फ्रेंड्स कॉलोनी थाने के मेहरा चुंगी चौराहे के पास पूर्व सीएमओ डॉक्टर एलएस चौहान का मकान है। पूर्व सीएमओ अपनी 40 वर्षीय पुत्री ज्योति व 4 वर्षीय नातिन ताशू के रहती था। सीएमओ की पुत्री का विवाह 2019 में लखनऊ के एडवोकेट राहुल के साथ हुआ था। दामाद राहुल इटावा स्थित अपनी ससुराल आता जाता रहता था। वहीं आपको बता दे कि इसी मकान में रिटायर्ड सीएमओ का बेटा हर्षवर्धन भी अपने परिवार के साथ रहता था। रिटायर सीएमओ ने अपनी 25 बीघा जमीन और मकान पुत्री ज्योति के नाम कर दिया था। इसी बात को लेकर हर्षवर्धन व उसकी बहन ज्योति के बीच विवाद होता रहता था। रविवार की रात 9:00 बजे रिटायर्ड सीएमओ घर की दूसरी मंजिल पर थे। वही घर में उसकी पुत्री, दामाद, नातिन व हर्षवर्धन का परिवार था। तभी हर्षवर्धन अपने पुत्रों के साथ मौके पर पहुंचा और फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में बहन ज्योति, जीजा राहुल व नातिन तशु को गोली लग गई। गोली लगने ज्योति व ताशू की मौत हो गई। वहीं राहुल के हाथ में गोली लग गई। फायरिंग की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचन पर एसएसपी संजय वर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पडताल की। पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने दी जानकारी
एसपी संजय वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार की रात 9:00 बजे रिटायर सीएमओ के बेटे हर्षवर्धन ने अपनी बहन ज्योति, जीजा राहुल व भांजी ताशू के ऊपर फायरिंग कर दी। गोली लगने से बहन व भांजी की मौत हो गई। वहीं जीजा के हाथ में गोली लगी है जिसका इलाज अस्पताल में जारी है। वहीं उन्होंने बताया कि हत्या के पीछे की वजह प्रॉपर्टी विवाद बताया जा रहा है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी भाई हर्षवर्धन को गिरफ्तार कर लिया गया है पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!