Etawah:
जनपद इटावा से एक दिल दहलाने वाला मामला समाने आया है। जहां एक सर्राफा कारोबारी ने जहर देकर पत्नी, दो बेटी व एक बेटे की हत्या कर दी। सर्राफा करोबारी ने खुद फोन करके पुलिस को जानकारी दी।
हाइलाइट्स-
-सर्राफा करोबारी ने किया परिवार खत्म
-जहर देकर की पत्नी व तीन बच्चों की हत्या
-सर्राफा करोबारी ने फोन कर दी पुलिस को सूचना
-खुद भी ट्रेन से कटने जा रहा था सर्राफा कारोबारी
-पुलिस ने रेलवे स्टेशन से कारोबारी को किया गिरफ्तार
-घर में चार लाशें मिलने से इलाके में फैली सनसनी
-मौके पर पहुंची पुलिस ने की जांच पडताल
क्या है पूरा मामला
इटावा कोतवाली क्षेत्र के लालपुर इलाके में 50 वर्षीय सर्राफा कारोबारी मुकेश वर्मा ने अपनी पत्नी 42 वर्षीय पत्नी रेखा, 19 वर्षीय बेटी आभ्या, 17 वर्षीय पुत्री काव्या व 13 वर्षीय बेटे अभीष्ट की जहर देकर हत्या कर दी। इसके बाद सर्राफा कारोबारी ने चारों के फोन पर स्टेटस लगाकर लिखा कि “अब ये सब नहीं रहे”। जिसके बाद सर्राफा कारोबारी ने खुद पुलिस को फोन करके बताया कि परिवार के लोगों ने सुसाइड कर लिया है। जिसके बाद उसने मोबाइल को स्विच ऑफ कर लिया। वह खुद ट्रेन के आगे कूदना जा रहा था तब तक पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
भाई ने देखा स्टेटस
घर के दूसरे हिस्से में रहने वाले भाई अवधेश वर्मा ने मुकेश के फोने के स्टेटस को देखा तो उसके हाथ पांव फूल गए। वह मुकेश के घर की ओर भागा और दरवाजे पर खड़े होकर उसने मुकेश व बच्चों को कई आवाजे दी। जब गेट नहीं खुला तो उसने कमरे में झांक कर देखा तो रेखा, काव्या व अभिष्ट मृत पड़े थे। उसने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस
मामले की जानकारी पर एसपी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी, साओं सिटी अमित कुमार सिंह, एसडीएम विक्रम सिंह राधव, कोतवाल विक्रम सिंह चौहान मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। पुलिस ने फारेंसिक टीम को सूचना दी। मौके पर पहुंची फारेंसिक टीम ने घटना स्थल की फोटोग्राफी व वीडियों ग्राफी कर साक्ष्य जुटाए। इधर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
आत्महत्या करने जा रहा था व्यापारी
परिवार को जहर देने के बाद सर्राफा कारोबारी मुकेश वर्मा ने पुलिस को फोन करके के सूचना दी। कि परिवार ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली और वह खुद भी आत्महत्या करने जा रहा है। जिसके बाद सर्राफा कारोबारी ने मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लिया। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने सार्राफा करोबारी को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस सर्राफा कारोबारी से पूछताछ कर रही है।
परिजनों ने दी जानकारी
सर्राफा कारोबारी मुकेश वर्मा के परिजनों ने जानाकारी दी उसकी दो शादियां हुई थी। पहली पत्नी की शादी के दो साल बाद बीमारी के कारण निधन हो गया था। बडी बेटी आभ्या पहली मां से है जबकि दूसरी बेटी व बेटा दूसरी मां से है। बड़ी बेटी दिल्ली में रहकर बीकॉम कर रह थी। दूसरी बेटी 12वीं में पढ़ रही थी। मुकेश का सर्राफा का कारोबार था तो वह ज्यादातर दिल्ली में रहता था। बड़ी बेटी दीपावाली पर घऱ आई थी। परिजनों का कहना है कि आखिर न जाने क्या वजह थी जो मुकेश ने हसते खेलते परिवार को खत्म को खत्म कर दिया।
पुलिस ने दी जानकारी
एसएसपी संजय कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि मुकेश वर्मा सर्राफा करोबारी है। उसकी दो शादियां हुई थी। पहली पत्नी की मौत बीमारी से हुई थी। बड़ी बेटी पहली पत्नी से है। जबकि दूसरी पत्नी से दो बच्चे है। पत्नी व तीन बच्चों समेत चार लोगों की मौत हुई है। सर्राफा करोबारी मुकेश वर्मा को पुलिस ने रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान मुकेश ने बताया कि वह खुद भी आत्महत्या करने जा रहा था। सर्राफा करोबारी से पूछताछ की जा रही है।