Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां बाढ़ के तेज बहाव में दो ग्रामीण बह गए> आपको बता दे कि वहां मौजूद ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद एक ग्रामीण को बचा लिया। जबकि दूसरा ग्रामीण बाढ़ के पानी में बह गया। पुलिस प्रशासन की ओर से ग्रामीण की तलाश जारी।

हाइलाइट्स–
–बाढ़ के तेज बहाओं में बहे दो ग्रामीण
–एक को ग्रामीणों ने बचाया दूसरे की तलाश जारी
–सूचना पर पहुंची पुलिस व राजस्व विभाग की टीमें
–कायमगंज क्षेत्र के गांव सिनौली मार्ग का है मामला

क्या है पूरा मामला
बुधवार की देर शाम जनपद फर्रुखाबाद के कायमंगज कोतवाली क्षेत्र के कायमगंज सिनौली मार्ग पर बाढ़ के तेज बहाव में दो ग्रामीण बह गए। वहां मौजूद ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद एक को सा कुशल बचा लिया। जबकि दूसरा ग्रामीण तेज बहाव के चलते आंखों से ओझल हो गया। जिसकी तलाश ग्रामीणों का पुलिस के द्वारा जारी है।
पुलिस व राजस्व विभाग मौके
आपको बता दें कि ग्रामीणों के बाढ़ के पानी में डूबने की सूचना पर राजस्व विभाग की ओर से आशीष वर्मा व टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने बताया कि कायमगंज से सिनौली जाने वाले मार्ग आगे पुलिया पर 2 व्यक्ति डूब गए थे । जिसमें पहला व्यक्ति नन्द किशोर पुत्र नत्थू उम्र 50 वर्ष अभी भी लापता है । दूसरा व्यक्ति जितेंद्र पुत्र राम लड़ैते उमर 35 वर्ष मिल गया है ।

