Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां भाजपा जिला अध्यक्ष चुनाव को लेकर भाजपाइयों में जमकर उत्साह दिखा। आवेदन के दौरान मात्र दो घंटे के अंदर ही 41 आवेदन पत्र खरीदे गए। वहीं आपको बता दे की प्रांतीय सदस्य पद के लिए 10 आवेदन पत्र ही बिके। इस दौरान भाजपा कार्यालय में भाजपाईयों का जमाबड़ा रहा।
हाइलाइट्स–
–भाजपा जिला अध्यक्ष के चुनाव को लेकर नेताओं में दिखा उत्साह
–जिला अध्यक्ष चुनाव को लेकर मात्र 2 घंटे में बिके 41 नामांकन पत्र
–प्रांतीय सदस्य पद के लिए मात्र 10 नामांकन पत्र बिके
–फर्रुखाबाद स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय का है मामला
मात्र दो घंटे में बिके 41 नामांकन पत्र
फर्रुखाबाद में भाजपा जिला अध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रक्रिया को लेकर भाजपाइयों में जबरदस्त उत्साह दिखा। आवास विकास स्थित भाजपा कार्यालय में सुबह 10:00 बजे से नामांकन प्रक्रिया शुरू की गई। इस दौरान मात्र 2 घंटे में ही 41 नेताओं ने जिला अध्यक्ष पद के लिए फार्म खरीदे। वहीं आपको बता दे कि प्रांतीय सदस्य पद के लिए मात्र 10 फॉर्म ही बिके। इस दौरान कार्यालय में पूर्व जिला अध्यक्ष से लेकर विभिन्न प्रकोष्ठों के संयोजक व सह संयोजक और भारी संख्या में भाजपाइयों की भीड़ उपस्थित रही।
जिला चुनाव अधिकारी की देखरेख में हुआ नामांकन
आपको बता दे की जिला चुनाव अधिकारी सुमन चतुर्वेदी की देखरेख में नामांकन प्रक्रिया हुई। इस दौरान जिला मंत्री अभिषेक बाथम ने नामांकन पत्र वितरण किए। वही उन्होंने अधिकांश प्रत्याशियों से नामांकन पत्र भरवा कर जमा करवाएं।