Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद है जहां प्रयागराज में महाकुभ के लिए फर्रुखाबाद डिपो की 70 बसे प्रयागराज जाएगी। परिवाहन विभाग की ओर फैसला लिया गया है कि यह बसे तीन रुटों पर दौडेंगी। वहीं महाकुभ के दौरान श्रद्धालुओं आवा गमन में किसी भी दिक्कत का समान न करना पडे।
हाइलाइट्स-
-फर्रुखाबाद से प्रय़ागराज तक चलेंगी 70 बसे
–3 रूट आवंटित प्रयागराज के लिए दौड़ेंगे बसें
-24 जनवरी से 7 फरवरी तक चलेंगी बसें
फर्रुखाबाद से महाकुंभ दौंडेंगी 70 बसे
प्रयागराज के लिए 24 जनवरी से 7 फरवरी तक बसें चलाई जाएगी। इसमें दिल्ली प्रयागराज और शमशाबाद रोड पर 30- 30 बसें चलेंगी। इसके अलावा हल्द्वानी प्रयागराज रूट पर 17 बसें चलाई जाएंगी। यह सभी बसें फर्रुखाबाद रोडवेज बस स्टैंड से होकर निकलेगी। इन बसों के संचालन की व्यवस्था वरिष्ठ केंद्र प्रभारियों को दी गई है। इटावा क्षेत्र से जाने वाली सभी बसों के लिए नेहरू पार्क बस अड्डा आवंटित किया गया है।
दिल्ली फर्रुखाबाद मार्ग पर पड़ेगा असर
आपको बता दें कि प्रयागराज के लिए 77 बसों का संचालन होने से सबसे बड़ा असर दिल्ली और फर्रुखाबाद मार्ग पर पड़ेगा। डिपो के पास 28 अनुबंध व चार निगम की बसें ही शेष रह जाएगी।