Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां तीसरी मंजिल पर काम कर रहे मिस्त्री की गिरकर मौत हो गई। मृतक राजमिस्त्री के परिजनों ने शव रखकर जाम लगाने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए जाम नहीं लगने दिया। परिजनों व पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हाइलाइट्स–
–तीसरी मंजिल से गिरकर राजमिस्त्री की मौत
–परजिनों ने हंगामा कर, की जाम लगाने की कोशिश
–पुलिस व परिजनों के बीच हुई नोक झोंक
-पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
तीसरी मंजिल से गिरकर राजमिस्त्री की मौत
जनपद फर्रुखाबाद की कमालगंज के गांव मेंदा श्यामपुर निवासी नरेंद्र राज मिस्त्री का कार्य करता है। रोजाना की तरह वह रविवार को घाटमपुर में एक तीन मंजिला इमारत पर काम कर रहा था। तभी अचानक नरेंद्र का संतुलन खो गया और वह गटर समेत नीचे आ गिरा। साथ काम कर रहे मजदूर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमालगंज लेकर पहुंचे। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर विकास पटेल ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। कमालगंज थाना अध्यक्ष अनुराग मिश्रा जहानगंज थाना अध्यक्ष जितेंद्र पटेल मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की।
परिजनों ने की जाम लगाने की कोशिश
आपको बता दे कि राजमिस्त्री नरेश की मौत पर परिजन आक्रोशित हो गए और उन्होंने सड़क पर शव रख कर जाम लगाने की कोशिश की। लेकिन उससे पहले ही पुलिस अलर्ट हो गई। पुलिस ने जाम नहीं लगने दिया। जिसको लेकर परिजनों पुलिस के बीच नोकझोंक हुई। अंत में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।